ओमिक्रॉन को लेकर अति सतर्कता की वजह से अचानक सर्जिकल बाजार में ग्राहकाें की हलचल बढ़ गई है। मास्क पल्स आक्सीमीटर थर्मामीटर जैसे उपकरणों की डिमांड बढ़कर पांच गुना तक पहुंच गई है। आसपास के जिलों से आने वाले खरीदारों का हुजूम थोक दवा बाजार में दिख रहा है।
लखनऊ, ओमिक्रॉन को लेकर अति सतर्कता की वजह से अचानक सर्जिकल बाजार में ग्राहकाें की हलचल बढ़ गई है। मास्क, पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर जैसे उपकरणों की डिमांड बढ़कर पांच गुना तक पहुंच गई है। नगर ही नहीं आसपास के जिलों से आने वाले खरीदारों का हुजूम थोक दवा बाजार में दिख रहा है। कोविड काल के बाद जहां सर्जिकल आइटम की बिक्री की गति में कमी आई थी, वहीं एक बार फिर से सर्जिकल आइटम की खपत बढ़ा दी है।
डिस्पोजल द्विस्तरीय और त्रिस्तरीय मास्क की बिक्री अधिकः संक्रमण के खतरे को देखते सतर्कतावश लोग डिस्पोजल मास्क सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं। इनमें द्विस्तरीय और त्रिस्तरीय मास्क खूब लिया जा रहा है। संक्रमण में लोग इसे ज्यादा सुरक्षित मान खरीद रहे हैं। एन-95 भी रुटीन में तेजी से आ गया है।
थोक बाजार में हर दिन दस से 12 कंस्ट्रेटर बिक रहे: राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों से आने वाले खरीदार बाजार में आक्सीजन कंस्ट्रेटर की मांग कर रहे हैं। करीब दस से 12 कंस्ट्रेटर रोज बिक रहे हैं। इससे भी ज्यादा लोग रोज इसके रेट पूछने के लिए आ रहे हैं।
मार्केट में मास्क, पल्स आक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, कंस्ट्रेटर की बिक्री बढ़ी है। एन-95 मास्क की थमी पड़ी बिक्री फिर से शुरू हो गई है। सेनिटाइजर की अस्पतालों में आपूर्ति बढ़ी है। -सुरेश कुमार, अध्यक्ष लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन
डिस्पोजल और ओटी वाले द्विस्तरीय और त्रिस्तरीय मास्क की खपत चार से पांच गुना हो गई है। थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, आक्सीजन कंस्ट्र्रेटर के खरीदार भी बाजार में हैं। अति सतर्कता के चलते लोग इसे खरीद रहे हैं। – यतिन मलिक, सर्जिकल उपकरण के थोक विक्रेता
अति सतर्कता के चलते बाजार में मास्क, थर्मामीटर समेत कई चीजों की बिक्री बढ़ी है। लोग इसे अधिक मात्रा में खरीद कर अपने साथ रख रहे हैं। पहले की अपेक्षा बिक्री में बड़ा उछाल है। -शोभित मेहरोत्रा, महासचिव रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन
मास्क थर्मामीटर
- मास्क की खपत पहले अब
- 60,000 75,000 से 3,00,000 3,50,000
- थर्मामीटर 400 से 600 500 से 800
- पल्स आक्सीमीटर 250 से 1,000 तक 500 से 1,500
- आक्सीजन कंस्ट्रेटर -न्यूनतम 25,000, अधिकतम -80,000 लीटर के हिसाब से ब्रांडेड एवं नान ब्रांडेड 30,000 से 85,000
मास्क रेट रुपये में
- डिस्पोजल मास्क 03.00 से 05.00
- एन-95 50 से 125
- कपड़ा और डिजाइनर मास्क 20 से 50