सोने के दाम में गिरावट, चांदी भी हो गई सस्ती

तपन पटेल ने कहा कोमेक्स में बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ 1787 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1787 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 145 रुपये की गिरावट के साथ 47,093 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 47,238 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 397 रुपये की गिरावट के साथ 60,498 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 60,895 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 75.48 पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने कहा, कोमेक्स में बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। वैश्विक इक्विटी सूचकांकों में रिकवरी और यूएस बॉन्ड यील्ड में वृद्धि के साथ सोने की कीमतों में कमजोर कारोबार हुआ।

उधर, शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 612 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत दखल रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एल एंड टी में तेजी के साथ बाजार लाभ में रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 611.55 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,930.56 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 184.60 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,955.45 अंक पर बंद हुआ।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 79 रुपये की गिरावट के साथ 61,726 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 79 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,726 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,723 लॉट के लिये सौदे किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *