सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को दिया स्मार्टफोन व टैबलेट, बोले- युवाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद छात्र-छात्राओं उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों को संबोधित भी किया। उन्होंने अपनी सरकार की वरीयता बताने के साथ आगे की योजना पर भी प्रकाश डाला।

 

लखनऊ,  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के एक करोड़ छात्र-छात्राओं को मुफ्त में टैबलेट तथा स्मार्टफोन प्रदान करने के कार्यक्रम के पहले चरण का शुभारंभ किया। लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस कार्यक्रम में उन्होंने एक लाख छात्र-छात्राएं को लाभान्वित किया। पहले चरण में युवाओं को 60 हजार स्मार्ट फोन और 40 हजार टैबलेट प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के डिजिटल सशक्तीकरण के लिए शनिवार को उन्हें मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना का शुभारंभ किया। सरकार ने स्मार्टफोन तथा टैबलेट के साथ फ्री डिजिटल एक्सेस भी दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप इससे कंटेंट को ले सकेंगे और शेयर भी कर सकेंगे। इस दौरान सीएम योगी ने अब हर कमिश्नरी पर फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देने की घोषणा की। अब अगले एक सप्ताह में प्रदेश की सभी कमिश्नरी में ऐसे आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम में मौजूद छात्र-छात्राओं, उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों को संबोधित भी किया। उन्होंने अपनी सरकार की वरीयता बताने के साथ आगे की अपनी योजना पर भी प्रकाश डाला।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना स्टेडियम में आयोजित समारोह में डिजी शक्ति पोर्टल और डिजी शक्ति अध्ययन ऐप का भी शुभारंभ किया। ओलंपियन मीरा बाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा को भी सम्मानित किया। सीएम योगी ने दर्जनों युवाओं का उदाहरण देकर युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दुनिया के अंदर जब भी भारत के युवाओं को अवसर मिला है, तो उन्होंने अपनी प्रतिभा का छाप वैश्विक मंच पर पूरी मजबूती के साथ रखा है। सीएम योगी ने एक कविता से अपनी संबोधन को समाप्त किया।

नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है

समूचा जग युवा पीढ़ी तुम्हारे साथ में है

प्रबल फौलाद सच मानो तुम्हारे गात में है

नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है

सफलता तो तुम्हारी बात में है, जज्बात में है

नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है

12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं, इनसे उम्मीद मत करना : सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के नेताओं का बिना नाम लिए उन पर बड़ा प्रहार किया। योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर विपक्षी दलों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि 12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं हैं। प्रदेश की जनता को कोरोना महामारी में गुमराह करके वैक्सीन का विरोध करने वाले युवा नहीं हैं। यह सब टायर्ड हैं और रिटायर्ड हैं। इनसे उम्मीद मत करना, क्योंकि इन्होंने तो प्रदेश की जनता और प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफियाराज समाप्त हो गया है। वो माफिया जो गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करते थे, व्यापारियों से वसूली करते थे, अब ऐसे माफिया की संपत्ति पर पर जब बुलडोजर चल रहा है तो माफिया के होश तो उड़े ही हैं साथ ही उन्हें संरक्षण देने वालों के भी होश उड़ गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अटल जी हमारे बीच नहीं है लेकिन वो हमेशा हमें प्ररेणा देते रहते हैं, उन्होंने कहा था सिंद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा होती है, जो व्यक्ति समाज के लिए जीता है, उसका ही जीवन प्रेरणादयी होता है।

2017 के पहले बेरोजगारी दर करीब 18 फीसदी थी, आज साढ़े चार फीसदी: सीएम ने कहा कि हमारा युवा 2017 के पहले कहीं जाता था, तो कुछ जिले ऐसे थे कि उनके नाम पर होटल में कमरे नहीं मिलते थे और बाकी युवा कहीं जाता था, तो यह मान लिया जाता था कि नकल करके आया होगा या सिफारिशी होगा, इसलिए उसे प्रतियोगी परीक्षाओं से बाहर कर दिया जाता था। 2017 के पहले बेरोजगारी दर करीब 18 फीसदी थी और आज साढ़े चार फीसदी है। यह दिखाता है हमारे प्रयास सही दिशा की ओर आगे बढ़ रहे हैं। हमें नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की ओर आगे कैसे बढ़ना है, यह प्रधानमंत्री की ईमानदार सोच को दमदारी के साथ प्रदेश के अंदर लागू करने का कार्य किया गया है।

jagran

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्युदय कोचिंग अब हर जिले स्तर पर: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे याद है जब लॉकडाउन शुरू हुआ था, सबसे पहली चुनौती हमारे सामने आई थी, जो बच्चे कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, उन बच्चों को कैसे उनके घर में सुरक्षित लाया जाए। राजस्थान सरकार सहयोग के लिए तैयार नहीं थी। मुझे उत्तर प्रदेश से बसें कोटा भेजनी पड़ी थीं। सभी 15 हजार बच्चों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य किया गया था। तब हमने तय किया था कि अब हमारे प्रदेश के बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रदेश के बाहर न जाना पड़े। इसके लिए हर कमिश्नर हेडक्वार्टर पर व्यवस्था होनी चाहिए। आज हमने अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था हर कमिश्नरी में की है, उसे अब हर जिले स्तर पर ले जा रहे हैं। ऐसे 10 हजार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को भी फ्री में स्मार्टफोन और टैबलेट से जोड़ा जा रहा है।

युवाओं के जीवन से खिलवाड़ करने वालों की जगह जेल होगी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की नीयत साफ होती है, तो काम भी दमदार दिखता है। सोच ईमानदार, तो काम दमदार। यह काम दमदार का ही परिणाम है। 2017 के पहले नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद होता था। कुछ जगहों पर तो ऐसा होता था कि कोई नौकरी निकली और एक खानदान के लोग चाचा, भतीजा और मामा भी वसूली में निकल पड़ते थे। महाभारत का कोई रिश्ता नहीं था, जो वसूली में न निकलता हो, लेकिन 2017 के बाद हमने कहा कि युवाओं के जीवन से जो भी खिलवाड़ करेगा, उसकी जगह जेल होगी। प्रदेश में पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती की प्रक्रिया होगी और भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया।

साढ़े चार वर्षों में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में 10 वर्षों में दो लाख भर्ती नहीं हो पाई थी। हमने अभी पांच वर्ष भी नहीं हुए हैं। साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतरीन स्थिति दी, तो परिणाम सामने आ गए। एक तरफ जो माफिया पहले गरीबों की संपत्ति को हड़पते थे और व्यापारियों की संपत्ति पर कब्जा करते थे। सत्ता उन्हें संरक्षित करती थी, उन माफिया के अवैध कमाई पर प्रदेश सरकार का जब बुलडोजर चलता हुआ दिखाई दिया, तो माफिया और अपराधियों के संरक्षणदाताओं के भी होश उड़ते हुए दिखाई दिए।

दो करोड़ से ज्यादा युवाओं को स्वत: रोजगार से जोड़ा: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ा है। एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) की नीति हमने लागू की और परिणाम था एक करोड़ 59 लाख नौजवानों को उन्हीं के गांव और उन्हीं के जिले में रोजगार भी उपलब्ध होता हुआ दिखाई दिया। यही नहीं, स्वत: रोजगार के साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जोड़कर 60 लाख युवाओं को स्वत: रोजगार से जोड़ा है। लोग भौचक हैं।

एक सप्ताह में हर कमिश्नरी में बंटेंगे स्मार्टफोन और टैबलेट : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह केवल स्मार्टफोन और टैबलेट नहीं है। इसके साथ आपको फ्री में डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं। फ्री में कंटेंट उपलब्ध होंगे। नई शिक्षा नीति के साथ जुड़कर हम भारत को दुनिया में एक महाशक्ति की ओर अग्रसर करने में कामयाब होंगे। अब हर कमिश्नरी में इस तरह के कार्यक्रम हो जाएं। डिजिटल क्रांति को गांव-गांव तक पहुंचाने, आनलाइन एजूकेशन से लेकर आनलाइन एक्जामिनेशन और प्रतियोगी परीक्षाओं को भी युवाओं को इसके साथ जोड़ेंगे।

वसूली पर निकल पड़ते थे एक खानदान के लोग : मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार में साफ है कि प्रदेश में नौजवानों के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल में होगी। हमारी सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक करने के साथ ही छात्र-छात्राओ को नकली डिग्री या फिर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वालों की जगह जेल ही है। 2017 से पहले जो नियुक्तियां होती थीं तो उसमे भाई भतीजावाद चलता था। वहां तो एक खानदान के लोग वसूली पर निकल पड़ते थे। महाभारत का कोई भी रिश्ता नहीं बचता था जो वसूली पर न निकलता हो। उन्होंने कहा कि जब सरकार की नीयत साफ होती है तो काम भी दमदार दिखता है, सोच ईमानदार तो काम दमदार।

अब ऑनलाइन को बढ़ावा दे रही है सरकार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले की प्रदेश की स्थिति ऐसी थी कि कोई भी युवा बाहर नौकरी के लिए जाता था तो यूपी का नाम सुनकर लोग उसे हेय दृष्टि से देखते थे, लेकिन 2017 के बाद आज प्रदेश के लिए परसेप्शन बदला है। 2017 से पहले प्रदेश में बेरोजदारी की दर 18 फीसदी थी, लेकिन 2017 के बाद हमारी सरकार में महज चाढ़े चार साल के अंदर बेरोजगारी दर चार फीसदी रह गई है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि कोरोना महामारी में पूरी दुनिया पस्त हुई। पीएम मोदी के प्रयास से देश ने मुकाबला किया। कोरोना काल में परीक्षाएं नहीं हो पा रही थीं। इसी कारण सरकार अब ऑनलाइन को बढ़ावा दे रही है। हम तो अब ऑनलाइन एजुकेशन के साथ ऑनलाइन एग्जामिनेशन के लिए एक करोड़ मोबाइल व टैबलेट दे रहे हैं। इससे पहले हमने 60 लाख युवाओं को स्वत: रोजगार से जोड़ा है। दुनिया मे भारत सबसे युवा देश है। भारत मे सर्वाधिक युवा उत्तर प्रदेश में हैं। 2017 से पहले युवाओं को हेय दृष्टि से देखा जाता था। गाजियाबाद की सीवी सिंह ने चश्मे का पोर्टल बनाया है, उसकी आज 40 करोड़ की प्रतिवर्ष बिक्री है। भगवान राम ने जब प्रण लिया तब युवा थे। भगवान श्रीकृष्ण ने जब कंस के अत्याचार से मुक्त कराया तब युवा ही थे।

आज दो महान विभूतियों का जन्मदिन: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज दो महान विभूतियों का जन्मदिन है। आज पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल जी की जयंती है। लखनऊ तो अटल जी की कर्मस्थली रही है। उन्होंने कहा कि किसी का भी अपने लिए जीना ही जीना नहीं। सभी को मूल्यों के साथ आदर्शों और समाज के लिए जीना चाहिए। अटल जी ने कहा था छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता। सोच बड़ी होनी चाहिए संकुचित नहीं। जीवन मे हताशा और निराशा को फटकने नहीं देना चाहिए।

 

डबल इंजन की सरकार में बढ़ रहा यूपी: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि डबल इंजन की सरकार में यूपी जिस तरह से आगे बढ़ रहा है। जिस तरह से विकास कर रहा है उससे कहा जा सकता है कि अगर उत्तर प्रदेश देश होता तो छठवें नंबर पर होता। आज आपको टैबलेट और मोबाइल फोन मिल रहा है, इसके बाद आपकी जिंदगी में एक बदलाव आएगा। अब आप एक ही क्षण में देश और दुनिया की हर अच्छी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि योगी जी को धन्यवाद दूंगा कि आज उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल देश के अन्य प्रांतों से बेहतर हैं, यहां बेहतर शिक्षा और सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया है, शिक्षा के स्तर को उठाया गया है।

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि जो आज मुंगेरीलाल के सपने देख रहे वह सत्ता में आने का सपना भूल जाएं। जो करता है दिखता है लोग उसी को जानते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बेहद उपयोगी डीजी शक्ति पोर्टल और डीजी शक्ति ऐप को लांच किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *