ओमिक्रोन की आशंका, लखनऊ में पुलिस ने दुकानें बंद करवाकर नाइट कर्फ्यू का कराया पालन

शासन ने शनिवार रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। इसी क्रम में लखनऊ पुलिस ने रात 11 बजे से पहले ही गस्त शुरू कर दी। इस दौरान हजरतगंज में एनाउंसमेंट कर लोगों को अपने घर जाने को कहा।

 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। इसी क्रम में लखनऊ पुलिस शनिवार रात में सक्रिय नजर आई। पुलिस ने 11 बजे से पहले ही गस्त शुरू कर दी। इस दौरान हजरतगंज में एनाउंसमेंट कर लोगों को अपने घर जाने के लिए कहा गया। पुलिस ने क्रिसमस पार्टी कर रहे लोगों को नाइट कर्फ्यू का पालन कराया।

गोमतीनगर और विभूतिखंड इलाके में अलग-अलग होटलों व क्लबों में पार्टियां आयोजित थीं। संचालकों को पुलिस ने पहले ही नोटिस दे दिया और कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा। कुछ स्थानों पर पुलिस को दुकानें खुद बंद करवानी पड़ी। पुलिस ने दुकानदारों को रोज 11 बजे तक दुकान बंद करने की हिदायत दी। शनिवार को रात 11 बजे के बाद सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा नजर आया। लोहिया पथ पर कुछ वाहन आते जाते देखे गए। वहीं, अलग अलग चौराहे पर पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे।

ओमिक्रोन का बढ़ रहा खतराः यूपी समेत देशभर में ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है। यूपी में अब तक ओमिक्रोन के तीन संक्रमित सामने आ चुके हैं। दो गाजियाबाद और एक संक्रमित रायबरेली से है। हालांकि अभी तक राजधानी लखनऊ ओमिक्रोन से सुरक्षित है, लेकिन इसका खतरा बरकरार है। इसलिए स्वास्थ्य विबाग एअरपोर्ट से लेकर बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन से एक्सप्रेस-वे तक यात्रियों की सघन कोरोना स्क्रीनिंग और निगरानी की जा रही है। संक्रमित मिलने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जा रही है। इसी खतरे को देखते हुए अब नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है। यूपी चुनावों पर भी ओमिक्रोन का खतरा मंडरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *