हरदोई में मां-बाप ने ही बेटी की हत्या कर खेत में फेंका था शव, पति और प्रेमी के साथ घटना को दिया अंजाम,

एसपी ने बताया कि सरेहरी में बुधवार को युवती प्रतिभाग की हत्या कर दी गई थी। परिवारवालों ने अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। सर्विलांस टीम से पता चला कि मोबाइल में पड़ा सिम कानपुर में रहने वाले प्रदीप पाल का है लेकिन जांंच में वह निर्दोष निकला।

 

हरदोई, कासिमपुर क्षेत्र के किठावाखेड़ा मजरा सरेहरी में बुधवार को युवती की हत्या उसके माता-पिता ने ही दो अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी। उसके चाल चलन को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के राजफाश पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

एसपी ने बताया कि सरेहरी में बुधवार को युवती प्रतिभाग की हत्या कर दी गई थी। परिवारवालों ने अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। सर्विलांस टीम से पता चला कि मोबाइल में पड़ा सिम कानपुर में रहने वाले प्रदीप पाल का है। पुलिस ने प्रदीप पाल से पूछताछ की, लेकिन वह निर्दोष निकला। इसके बाद मोबाइल के बारे में पता किया गया। मोबाइल गांव के ही विपिन कुमार का निकला, जब विपिन को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की तो उसने बताया कि मोबाइल युवती की मां कमला को दिया था।

कमला ने बताया कि पुत्री के दो-तीन पुरुष मित्र थे और वह खेत में जाकर मोबाइल से घंटों बात करती थी, इससे गांव में उनके परिवार की बदनामी हो रही थी। बुधवार शाम को पुत्री खेत से बात करके आई, इसके बाद उन्होंने पुत्री को मना किया। इस पर विवाद होने लगा तो उन्होंने पुत्री को मार दिया, जिससे वह गिर गई। उन्हें लगा कि पुत्री की मौत हो गई। पति नारेंद्र, विपिन और रामनरेश के साथ पुलिस से बचने के लिए खेत में पुत्री को डालने जा रहे थे, जहां पर उसकी सांस चलने लगी तो विपिन ने उसके गले पर पैर रखकर हत्या कर दी। पुलिस ने चारों हत्यारोपितों को जेल भेज दिया।

घटना को घुमाने के लिए उतारे थे पुत्री के कपड़े : मां ने बताया कि घटना को घुमाने के लिए बेटी के कपड़े उतार दिए थे, जिससे पुलिस को लगे पुत्री की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है और उन लोगों पर पुलिस को शक न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *