ICC मेन्स टेस्ट प्लेयर आफ द ईयर अवार्ड 2021 के लिए चार खिलाड़ी चयनित, एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

आइसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर आफ द ईयर अवार्ड 2021 के लिए चार खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट किया गया है। इन चार खिलाड़ियों में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइसीसी ने मेन्स टेस्ट प्लेयर आफ द ईयर अवार्ड 2021 के लिए चार खिलाड़ियों का चयन किया है। इन चारों खिलाड़ियों में एक मात्र भारतीय खिलाड़ी आर अश्विन को शामिल किया गया। आर अश्विन के अलावा अन्य तीन खिलाड़ियों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और श्रीलंका क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान दिमुश करुणारत्ने शामिल हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन चारों खिलाड़ियों में से किसे आइपीएल मेस्ट टेस्ट प्लेयर आफ द ईयर 2021 का खिताब मिलता है।

साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में अगर इन चारों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो जो रूट ने 15 टेस्ट मैचों में 61 की औसत से 1708 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं आर अश्विन की बात करें तो उन्होंने अब तक इस साल 8 टेस्ट मैचों में 16.33 की औसत से 52 विकेट (इसमें सेंचुरियन टेस्ट के विकेट व रन शामिल नहीं हैं) लिए हैं। वहीं गेंद के साथ-साथ अश्विन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 337 रन भी बनाए हैं जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लगाया गया शतक भी शामिल है।

रूट और अश्विन के अलावा बात अगर काइल जैमीसन के प्रदर्शन की हो तो न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज के लिए ये साल काफी अच्छा गुजरा है। उन्होंने हाल ही में अपने 9 टेस्ट मैचों में 50 विकेट पूरे किए हैं और वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया था। भारत के खिलाफ उन्होंने इस मैच में 7 विकेट लिए थे और 16 गेंदों पर तेज 21 रन बनाते हुए टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। वहीं इस साल 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 27 विकेट भी लिए हैं। वहीं दिमुथ करुणारत्ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में निरंतर रहे हैं। उन्होंने इस साल 9 टेस्ट मैचों में 69.38 की औसत से 902 रन बनाए हैं और चार शतक शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *