कासिमपुर क्षेत्र के भिटौली गांव में हुआ हमला वन विभाग की टीमों ने शुरू की कांबिंग
हरदोई ( बेंहदर ) : कासिमपुर क्षेत्र में खेत पर काम कर रहे किसानों पर तेंदुआ ने हमला कर दिया, जिसमें तीन किसान घायल हो गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने आनन फानन तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि तेंदुआ के ही चिन्ह मिले हैं और कांबिग कराई जा रही है।
ग्राम भटौली नंदौली के भैयालाल, पुतान और मुकेश ने खेत में गेहूं की फसल की बो रखी है। तीनों किसान मंगलवार को खेत पर निराई-गोड़ाई कर रहे थे। उसी दौरान भैयालाल नाम के किसान पर तेंदुआ ने अचानक हमला कर दिया। भैयालाल के चिल्लाने पर उसे बचाने पुतान और मुकेश पहुंच गए। तेंदुए ने उन दोनों पर पर भी हमला बोल दिया। जिसके बाद शोरगुल सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तेज आवाज से हाका लगाने पर तेंदुआ भाग गया। घायल भैयालाल ने बताया कि जंगली जानवर चीता था और वह हमले के बाद भाग गया। घटना के जानकारी पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने कांबिग शुरू कर दी है। क्षेत्रीय वनाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि टीम कांबिग कर रही है। वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स भी लगा है।
ग्रामीणों में दहशत : तेंदुआ के किसानों पर हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। हालत यह है कि ग्रामीण खेत की ओर जाने से भी डर रहे हैं। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को शाम के बाद घरों से निकलने के लिए मना किया है। कर्मियों ने कहा है कि यदि निकलना जरूरी हो तो गुट बनाकर ही बाहर निकलें।