सोने की कीमत में गिरावट, चांदी भी टूटी, जानिए ताजा रेट

 कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 98 रुपये की गिरावट के साथ 46688 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 46786 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 98 रुपये की गिरावट के साथ 46,688 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 46,786 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 699 रुपये की गिरावट के साथ 60,024 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,723 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,799 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.60 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन ने कहा, कॉमेक्स में गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट के साथ 1,799 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और मजबूत डॉलर के साथ सोने की कीमतों में रिस्क-ऑन सेंटीमेंट पर बिकवाली देखी गई।

वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में सोने के 55,000 के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद

गुजरते साल की दूसरी छमाही में भले ही सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ी हो लेकिन आने वाले साल में इसके अपनी खोई चमक फिर से हासिल कर लेने की उम्मीद है। महामारी एवं मुद्रास्फीति से जुड़ी चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश माना जाने वाला सोना एक बार फिर 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है।

वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान सोने ने खूब रफ्तार पकड़ी थी और यह 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव तक पहुंच गया था। लेकिन वर्ष 2021 इसके लिए उतना अच्छा साल नहीं साबित हुआ। शेयर बाजारों में जारी तेजी के बीच सोने को लेकर निवेशकों का आकर्षण कम हो गया।

इसी वजह से सोना इस समय करीब 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। यह भाव सोने के सर्वकालिक उच्च स्तर से करीब 14 प्रतिशत कम है और जनवरी 2021 की तुलना में भी चार प्रतिशत नीचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *