कोहली के इतने दिनों तक एक भी प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं होने पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अब सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि ये समझने में दिक्कत हो रही है कि आखिर टेस्ट कप्तान विराट कोहली को मीडिया से दूर क्यों रखा जा रहा है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वनडे टीम की कप्तानी पद से हटाए जाने के मामले पर अपनी बातें सामने रखते हुए सबको चौंका दिया था। इसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई और वहां पर भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैच खेल लिए हैं, लेकिन कोहली एक बार भी प्रेस कांफ्रेंस करने नहीं आए। कोहली ने एक बार भी मीडिया से बात नहीं की है जबकि केएल राहुल और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ प्रेस मीट में लगातार शामिल हो रहे हैं।
विराट कोहली के इतने दिनों तक एक भी प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं होने पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अब सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ये समझने में दिक्कत हो रही है कि आखिर टेस्ट कप्तान विराट कोहली को मीडिया से दूर क्यों रखा जा रहा है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा कि इसका कारण समझ नहीं आ रहा है। मुझे लगता है कि बीसीसीआइ ने कुछ नए नियम बनाए होंगे कि मीडिया को कौन संबोधित करेगा या मीडिया मैनेजर को अधिक अधिकार दिए गए होंगे, कि वह तय करेगा कि कप्तान प्रेस कांफ्रेंस में जाएगा या नहीं।
राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि दोनों टेस्ट मैच के पहले और बाद में टेस्ट टीम के नियमित कप्तान के नहीं दिखने की कोई तो वजह रही होगी। यह कहना मुश्किल है कि यह अचानक बदलाव क्यों किया गया है या वास्तव में कोई बदलाव किया गया है या यह संयोग से हुआ है। वहीं दूसरी तरफ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दावा किया कि कोहली को टेस्ट मैच के दौरान बहुत सारे साक्षात्कार करने हैं और उनके 100 वें टेस्ट मैच से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस के लिए बचाया जा रहा है। आपको बता दें कि कोहली इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन 11 जनवरी से केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से वो टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।