चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर हमला बोला और कहा कि इमरान को देश के सामने बेनकाब करना चाहिए।
इस्लामाबाद, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर हमला बोला और कहा कि इमरान को देश के सामने बेनकाब करना चाहिए। नवाज चुनाव आयोग की उस रिपोर्ट के बाद इमरान पर आक्रामक थे, जिसमें कहा गया है कि सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने करोड़ों रुपये का विदेशी फंड छिपाया है।
कहा, विदेश से मिली राशि को चुराने में रंगे हाथ धरे गए इमरान
नवाज ने पीएमएल-एन की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी सूरत में इमरान को छोड़ना नहीं है। उनकी सत्तारूढ़ पार्टी ने करोड़ों रुपयों की विदेशी राशि का गोलमाल किया है। यह बात चुनाव आयोग की निगरानी रिपोर्ट में सामने आई है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पीटीआइ को विदेश से मिली राशि को चुराने में इमरान रंगे हाथ धरे गए हैं। इससे उनकी तथाकथित ईमानदारी की छवि ध्वस्त हो गई है। यह सच्चाई देश के सामने लाई जानी चाहिए। पार्टी की इस बैठक में केंद्रीय एवं पंजाब राज्य के नेता समेत शाहबाज शरीफ एवं मरयम नवाज भी शामिल हुईं।
इमरान सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए कहा
माडल टाउन में बैठक गुरुवार को हुई। नवाज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित किया। नवाज इस समय लंदन में हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब तक न्याय नहीं होता, तब तक संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चलने देनी चाहिए। आइएएनएस के मुताबिक, नवाज ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इमरान सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए कहा। बता दें कि बढ़ती महंगाई को लेकर पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट्स (पीडीएम) ने पहले ही इमरान सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का एलान किया है।