लखनऊ में 24 घंटे में म‍िले कोरोना के 797 नए मामले, जानें क‍िस क्षेत्र में हैं सबसे ज्यादा संक्रमित

डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने बताया कि शहरीय क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। लखनऊ में कोरोना मामलों की संख्या 2500 के पार हो गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को चिनहट में सबसे ज्यादा 160 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

 

लखनऊ,  कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। चिनहट और अलीगंज में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। शनिवार को 797 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। डाक्टरों की मानें तो गोमती नगर में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने बताया कि शहरीय क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। लखनऊ में कोरोना मामलों की संख्या 2500 के पार हो गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को चिनहट में सबसे ज्यादा 160 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अलीगंज में 140 से अधिक मरीज मिले हैं। वहीं सरोजनीनगर में 71, इंदिरा नगर में 55, कैसरबाग में 50, सिल्वर जुबली के आस-पास 45, आलमबाग में 41, एनके रोड में 40 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं डिप्टी सीएमओ के मुताबिक, गोमती नगर में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां 75 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे पता लगता है कि कोरोना की तीसरी लहर भी लोगों पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार को 577 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सात महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं।

चिनहट और अलीगंज में कोरोना के अधिक मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोरोना की रोकथाम के लिए अलग-अलग कदम उठा रही है। जहां भी लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं उनके इलाके को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। – डा. मनोज अग्रवाल, सीएमओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *