हरभजन सिंह ने कहा कि जब हम या फिर दूसरी भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाती थी तब हमारे पास उन पिचों पर 145 की स्पीड में गेंदबाजी करने वाले चार तेज गेंदबाज नहीं होते थे लेकिन टीम इंडिया अब तेज गेंदबाजों से भरी है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन प्रोटियाज ने कमाल की वापसी की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। अब सीरीज उसी टीम के नाम होगी जो तीसरा टेस्ट मैच जीतेगा। साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर पहले ही कह चुके हैं कि उनकी टीम को ही तीसरे टेस्ट मैच में जीत मिलेगी। वहीं टीम इंडिया के पूर्व स्पिरन हरभजन सिंह ने कहा कि इस टेस्ट में भारत अपने खेल में टाप पर रहेगा और केपटाउन टेस्ट जीतेगा।
हरभजन सिंह ने कहा कि जब हम या फिर दूसरी भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाती थी तब हमारे पास उन पिचों पर 145 की स्पीड में गेंदबाजी करने वाले चार तेज गेंदबाज नहीं होते थे, लेकिन टीम इंडिया अब तेज गेंदबाजों से भरी है। अगर भारत में पहले ऐसे गेंदबाज होते तो हम साउथ अफ्रीका को उनकी धरती पर टेस्ट सीरीज में कब का हरा चुके होते। मुझे लगता है कि केपटाउन टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने खेल में शीर्ष पर होगी और मुझे लगता है कि वो इस मैच को जीतते हुए टेस्ट सीरीज भी जीतेंगे।
भज्जी ने विश्वास जताया कि भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी पेस अटैक का सामना बखूबी कर लेंगे और जीत हासिल करेंगे। हरभजन सिंह ने ये भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका उन दिनों (पहले) एक बहुत अलग टीम और बहुत मजबूत टीम थी, लेकिन ईमानदारी से इस दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए मैं पूरे सम्मान के साथ कहता हूं कि मुझे नहीं लगता कि उनमें भारत को हराने की क्षमता है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत मजबूत है क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम में बल्लेबाजी की गुणवत्ता नहीं है। आपको बता दें कि केपटाउन में भारत ने अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा।