हरदोई में एक महिला ने फांसी लगा ली। वहीं इस घटना के थोड़ी देर बाद पति ने भी लखनऊ में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवारीजनों का कहना है कि एक डीलर ने प्लाट की खरीदारी में पैसे हड़प लिए। जिससे आहत होकर दोनों ने ये कदम उठाए।
हरदोई, अतरौली क्षेत्र में एक महिला ने गुरुवार शाम घर में फांसी लगा ली। जिसके बाद पति ने भी लखनऊ में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवारवालों का कहना है कि मृतक युवक ने लखनऊ में एक प्लाट का सौदा किया था, जिसकी पूरी रकम भी विक्रेता को दे दी थी, 30 हजार रुपये बाकी रह गए थे, लेकिन प्लाट मालिक ने वही प्लाट किसी और को बेच दिया। प्लाट मालिक ने न तो प्लाट दिया और न ही रुपया वापस किए। जिससे आहत होकर दोनों ने जान दे दी।
ग्राम माझिगांव के मजरा केसरीपुर के सुनील लखनऊ के थाना काकोरी के ब्रम्हरौली में चाय बेचते थे। चाचा श्रीकृष्ण ने बताया कि सुनील के साथ में उसकी पत्नी सोनिका और चार वर्षीय पुत्री साक्षी व चार माह का बेटा युवराज भी रहता था। सुनील ने थोड़े-थोड़ रुपये जोड़कर ब्रम्हरौली में एक प्लाट खदीदने के लिए सौदा किया था। प्लाट के सौदा में केवल 30 हजार रुपये देने बाकी थे, लेकिन प्लाट मालिक ने प्लाट किसी दूसरे को बेच दिया। बताया कि सोनिका मकर संक्रांति पर बच्चों के साथ सीतापुर के संदना के समसापुर मायके चली गई थी और वहीं केसरीपुर आ गई। लखनऊ में सुनील को पता चला कि प्लाट मालिक ने किसी और को प्लाट बेच दिया।
यह बात सुनील ने गुरुवार शाम सोनिका को बताई। सोनिका ने अपनी ननद प्रियंका को पुराने घर बेटी को लेने के लिए भेज दिया और उसी दौरान सोनिका ने कमरे में फांसी लगा ली, जब प्रियंका वापस आइ तो सोनिका का शव फंदे पर लटकता मिला। उसने परिवारवालों और भाई सुनील को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार सुबह सुनील ने प्लाट के पास फांसी लगाकर जान दे दी। दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अतरौली थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच-पड़ताल के बिंदुओं के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।