लखनऊ में गुडंबा थाने के पास पेड़ से लटका मिला कैब चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला शहर के गुडंबा थाने का है। थाने से महज 500 मीटर दूर एक कैब चालक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस जांच में जुटी है।

 

लखनऊ,  गुडंबा थाने से करीब 500 मीटर दूर मंगलवार सुबह एक कैब चालक का पेड़ से फंदे पर शव लटका मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को उतारा और पास से मिले मोबाइल से परिवारीजन को जानकारी दी। परिवारजन ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। गुडंबा थाने के पास पेड़ से एक युवक का शव लटका होने की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की जानकारी गुडंबा पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके से पहुंचकर शव उतारा। मृतक के पास से तलाशी में मिले मोबाइल से उसे घरवालों को सूचना दी। इस पर उसकी शिनाख्त पैरकामऊ में रहने वाले 25 वर्षीय कैब चालक मोहम्मद फरीद के रूप में हुई। सूचना मिलते ही फरीद के पिता अब्दुल गनी और घरवाले पहुंचे। उन्होंने बताया कि बेटा सोमवार रात करीब 10:30 बजे घर से बुकिंग पर जाने की बात कहकर निकला था। रात में घर नहीं लौटा। बेटे की किसी ने हत्या की है। इंस्पेक्टर सतीश साहू ने बताया कि मामले की कई बिंदुओं से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लाकडाउन के बाद से बिगड़ गई थी आर्थिक स्थित, नहीं जमा कर पा रहा था किस्तः इंस्पेक्टर गुंडबा ने बताया कि फरीद के घरवालों से बातचीत के दौरान यह पता चला है कि उसने लोन पर कार ली थी। कार की करीब 15000 हजार रुपये हर माह किस्त जमा करनी होती थी। कार की 20 किस्तें बकाया थी। लाकडाउन से उसे काम भी नहीं मिल रहा था। इस कारण समय से कार की किस्ते नहीं जमा कर पा रहा था और तनाव में चल रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इससे पुष्टि होती है कि फरीद ने आत्महत्या की है। हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिवारजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *