लखनऊ की नौ सीटों के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन कल से, जान‍िए क्‍या रहेगी गाइडलाइन

विधानसभा चुनावों की पूरी प्रक्रिया की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी।कलेक्ट्रेट परिसर में नौ सीटों के लिए नामांकन 27 जनवरी से शुरू होगा। प्रत्येक विधानसभा के लिए कलेक्ट्रेट में अलग-अलग न्यायालयों में पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया होगी।

 

लखनऊ, चौथे चरण में लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए तैयारियां पूरी हैं। 27 जनवरी से सभी नौ सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने विधानसभा चुनावों की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। नौ सीटों के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। प्रत्येक विधानसभा के लिए कलेक्ट्रेट में अलग-अलग न्यायालयों में पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 27 से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया तीन फरवरी तक चलेगी। इस दौरान रविवार को यानी तीस जनवरी को अवकाश होने के कारण पर्चे दाखिल नहीं हो सकेंगे

प्रत्याशी के साथ केवल प्रस्तावक : जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता कायम रहे इसके लिए नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ केवल प्रस्तावकों को ही नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। सुबह ग्यारह बजे से लेकर शाम तीन बजे तक संबंंधित न्यायालयों में पर्चे दाखिल किए जा सकेंगे।

अधिकतम चार सेट भर सकेंगे : नामांकन में एक प्रत्याशी द्वारा अधिकतम चार सेट में भरे जा सकते हैं। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के एक प्रस्तावक होंगे। पंजीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी और अन्य अभ्यर्थियों के दस प्रस्ताव होंगे।

41 बूथ आधी आबादी के नाम : 23 फरवरी को मतदान में अधिक से अधिक संख्या में महिला वोटर आएं इसके लिए शहर में चालीस से अधिक ऐसे बूथ होंगे जहां केवल महिला कार्मिकों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। कोशिश है कि यहां पर शतप्रतिशत महिला वोटरों को बूथ तक लाया जाए।

पर्यावरण का संदेश देंगे मतदान केंद्र : जिला निर्वाचन कार्यालय इस कुछ ऐसे भी मतदान केंद्र बना रहा है जो पूरी तरह इको फ्रेंडली होंगे। सोलर लाइट का इस्तेमाल होगा और सीनियर सिटीजन, दिव्यांग या शरीरिक रूप से अशक्त वोटरों को लाने के लिए सोलर चालित रिक्शा और वाहनों का इस्तेमाल होगा।

कोरोना संक्रमित भी दे सकेंगे वोट : जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक बार स्पष्ट किया कोरोना संक्रमित भी वोट दे सकेंगे। शाम को छह बजे के बाद कोरोना संक्रमित वोटर प्रोटोकाल के साथ वोट करेंगे।

कहां होगा नामांकन

  • विस – कक्ष संख्या
  • मलिहाबाद- डीएम कोर्ट 19
  • बीकेटी – चकबंदी अधिकारी 20
  • सरोजनीनगर- सिटी मजिस्ट्रेट 21
  • पश्चिम – एडीएम नगर आपूर्ति 22
  • उत्तर – एडीएम ट्रांसगोमती 02
  • पूर्व – एडीएम न्यायिक 03
  • मध्य – एसीएम प्रथम 06
  • कैंट – डिप्टी कलेक्टर राजस्व 04
  • मोहनलालगंज- एसीएम पंचम 05

चुनाव कार्यक्रम

  • सुबह 11 से तीन बजे तक
  • 27 जनवरी – तामांकन
  • 30 जनवरी – अवकाश
  • तीन फरवरी – नामांकन
  • चार फरवरी – नामांकन जांच
  • सात फरवरी – नाम वापसी
  • सात फरवरी – चिन्ह आवंटन
  • मतदान – 23 फरवरी
  • मतगणना – 10 मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *