बागपत में बोले अमित शाह- पांच साल का मौका और दीजिए, नंबर एक होगी यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था

बागपत में अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव उत्‍तर प्रदेश के भविष्‍य को आगे ले जाने का चुनाव है। लोग जात-पात की बात कर लोगों को गुमराह करते हैं। हमने प्रदेश को बदलने और विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है।

 

बागपत । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा काल में उत्‍तर प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था देश के सातवें नंबर पर थी। आज यह दूसरे नंबर पर है। पांच साल का मौका दीजिए यह अर्थव्‍यवस्‍था नंबर एक पर होगी।

लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि   

बागपत में उन्‍होंने अपने संबोधन की शुरुआत लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देकर की। इसके बाद कहा कि यह चुनाव उत्‍तर प्रदेश के भविष्‍य को आगे ले जाने का चुनाव है। एक ओर जात-पात की बात कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास है। दूसरी ओर हमने उत्तर प्रदेश को बदलने और विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है। अकेले बागपत में ही 3400 करोड़ के विकास कार्य कराए गए हैं। कहा कि ‘अखिलेश बाबू जरा कान खोलकर सुन लो। उत्‍तर प्रदेश के एक लाख 42 हजार लोगों के घरों में बिजली नहीं आई थी, यहां बिजली लाने का काम मोदी जी ने किया। दो करोड़ घरों में शौचालय पहुंचाने का काम किया है। 82 लाख गरीबों को घर देने व एक करोड़ 80 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर देने का काम किया। मोदी जी ने इन योजनाओं को भेजा और योगी जी ने आप तक पहुंचाया।’ 15 साल में उत्‍तर प्रदेश देश के सातवेंं नंबर की अर्थव्‍यवस्‍था था। आज उप्र दूसरी नंबर की अर्थव्‍यवस्‍था है। पांच साल का मौका दीजिए यह अर्थव्‍यवस्‍था नंबर एक पर होगी। पांच साल में हमने यूपी को श्रेष्‍ठ यूपी बनाया है।

‘योगी सरकार में नहीं हुआ एक भी दंगा’

उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। दूसरी ओर अखिलेश सरकार ने दंगे के पीडि़तों को आरोपी बनाया और जो आरोपी थे उन्हें पीडि़त बनाया। यह हम कभी नहीं भूल सकते। मोदी जी ने इस देश को सुरक्षित करने का काम किया। कहा कि मोदी जी ने पाकिस्‍तान में घुसकर सर्जिकल स्‍ट्राइक की और जवानों की मौत का बदला लिया। यह देशभक्‍तों का प्रदेश है। शाह ने पूछा, क्‍या कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटना चाहिए था या नहीं, जवाब मिला हटना चाहिए था। कहा कि एक तरफ वो माफिया को संरक्षण देने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ हम माफिया के सफाए को चुनाव लड़ रहे हैं। हमने उत्तर प्रदेश को बदलने और विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है।

‘अखिलेश यादव ने गुपचुप लगवा ली वैक्‍सीन’ 

अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन का विरोध किया और एक माह बाद गुपचुप वैक्‍सीन लगवा ली। यूपी में देश में सबसे अधिक टीके लगाने का काम मोदी जी और योगी जी ने किया है। अगर अखिलेश यादव की बातों में आकर टीका न लगवाते तो तीसरी लहर में सुरक्षित नहीं रह पाते। ‘मोदी जी और योगी जी ने कोरोना काल में यूपी को सुरक्षित करने का काम किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *