एसपी सुकीर्ति माधव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस व एसओजी टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
शामली, कोतवाली में एसपी सुकीर्ति माधव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस व एसओजी टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने गांव हैदरपुर तटबंध यमुना नदी के निकट बने सिंचाई विभाग के पुल के नीचे बने ब्लॉक पर संयुक्त छापेमारी की। जहां नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का संचालन होता मिला।
मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, फर्जी रेपर, बार कोड, ढक्कन, बोतल व होलोग्राम आदि बरामद करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो आरोपित फरार हो गए। पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने अपना नाम प्रदीप पुत्र राजपाल निवासी ग्राम वाजिदपुर संगौली थाना कुंडली जनपद सोनीपत हरियाणा बताया। एसपी ने बताया कि बरामद कुल माल की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। इसके अलावा इससे सरकार को करीब 60 लाख रुपये की राजस्व की होनि होने वाली थी और नकली शराब के सेवन से जान-माल की हानि भी हो सकती थी।
ये जखीरा हुआ बरामद
मौके से पुलिस टीम ने 396 बोतल अंग्रेजी शराब, 452 अद्धे, 2430 पव्वे फाइटर देशी शराब, 2800 पव्वे अंग्रेजी शराब, 300 पव्वे तोहफा देशी शराब, 42 पव्वे, 10 हजार शराब की बातलों के ढ़क्कन, एक हजार स्टीकर देशी शराब मिस इंडिया, दो हजार स्टीकरण देशी शराब तोहफा, नौ हजार स्टीकर, दो मशीन, केमिकल, 200 लीटर रेक्टीफाइड एवं अपमिश्रित शराब, 1900 खाली पव्वे, 180 खाली बोतल, 8450 बार कोड आदि बरामद हुए हैं।
ये टीम रही मौजूद
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक पवन शर्मा, हेड कांस्टेबल राजू त्यागी, नितिन मलिक, सुरेश कुमार, ओमपाल आदि मौजूद रहे। एसपी ने पूरी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए उनकी पीठ भी थपथपाई।