मंगलवार को एकता कपूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी प्रकाश के अलावा शो की दूसरी नागिन महक चहल की पुष्टि की।एकता कपूर ने नागिन 6 और इसके अन्य सीजन को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं।
नई दिल्ली, एकता कपूर जल्द अपने चर्चित टीवी शो नागिन का छठा सीजन लेकर आने वाली हैं। उनके इस सो में टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश और महक चहल मुख्य भूमिका में होंगी। नागिन 6 की नागिन इस बार महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ती दिखाई देगी। शो से जुड़े टीजर में इस बात का खुलासा हो चुका है। वहीं नागिन 6 को लेकर एकता कपूर ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है।
मंगलवार को एकता कपूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी प्रकाश के अलावा शो की दूसरी नागिन महक चहल की पुष्टि की।एकता कपूर ने नागिन 6 और इसके अन्य सीजन को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। एकता कपूर ने कहा कि वह नागिन के छठे सीजन की बिल्कुल भी प्लानिंग नहीं कर रही थीं, क्योंकि इसका चौथा और पांचवा सीजन फ्लॉप साबित हुआ थे।
इतना ही नहीं एकता कपूर ने यह भी कहा कि नागिन 6 को लेकर उन्हें गालियां पड़ने वाली हैं। उन्होंने कहा, पिछले दो सीजन ने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। नागिन 4 और 5 को उतने अच्छे नंबर नहीं मिले। सच कहूं तो सीजन 6 में काम करने का मुझ पर दबाव नहीं है, लेकिन मेरी दोस्त ने इसको लेकर आइडिया दिया है कि मैं नागिन 6 को कोरोना वायरस की महामारी से जोड़ पेश करूं।’
एकता कपूर ने आगे कहा, ‘जब मेरी दोस्त ने मुझे यह कॉन्सेप्ट बताया और उसने मुझसे कहा कि आपको यह करना चाहिए और कोरोना केवल बीमारी के बारे में नहीं है, यह एक दिमाग बदलने वाली चीज है। उसने मुझसे कहा कि मैं अब देश में संबंधित विषयों पर काम नहीं कर रही हूं। मैं वास्तव में उस समय सोच रही थी कि मुझे गलियां पड़ने वाली है क्योंकि अगर यह काम कोई मशहूर निर्माता करता को चीजें अलग होतीं।’
उन्होंने अपने बात को खत्म करते हुए कहा, ‘नागिन एक आउट मास और कमर्शियल पल्प शो है और इसकी आलोचना होगी और मैं इसके साथ ठीक हूं क्योंकि मैं इसे कोरोना नहीं कह रहा हूं। मैं दिखाना चाहता हूं कि लोग पिछले दो सालों में कैसी चीजों से गुजरे हैं।’ एकता कपूर ने यह भी कहा कि उन्हें भारतीय और हॉलीवुड फिल्मों के स्तर के बारे में अच्छे से पता है।
उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी तरह से जानती थी और मुझे यकीन था कि मुझे ट्रोल किया जाएगा। मैं इसके लिए तैयार था। पश्चिम में यदि आप देखते हैं कि वे वास्तविक घटनाओं से शो बनाते हैं और वे अच्छा काम करते हैं। जैसे टाइटैनिक किसी वास्तविक घटना से निकला हो। महामारी कुछ ऐसा है जो अमेरिकी ओटीटी चैनल करेंगे। हम इतिहास देख रहे हैं और पिछले दो सालों में हम सब बदल गए हैं और नागिन को भी बदलना पड़ा है।’