शिखर धवन के आने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा और हो सकता है कि इस स्थिति में दीपक हुडा को बाहर बैठना पड़े। इसके अलावा रोहित शर्मा अगर अपना बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहें तो इसके लिए भी काफी खिलाड़ी तैयार बैठे हैं।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। अब दोनों देशों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया की नजर कैरेबियाई टीम की क्लीन स्विप पर लगी होगी। दूसरे वनडे मुकाबले के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि शिखर धवन की अगले मैच में वापसी हो जाएगी यानी इससे साफ हो गया है कि तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज धवन ही करेंगे।
दूसरे वनडे में रोहित के साथ पारी का आगाज रिषभ पंत ने किया था, लेकिन रोहित ने साफ कर दिया था कि ये सिर्फ इस मैच के लिए ही था और धवन के आने के बाद ऐसा नहीं होगा। अब शिखर धवन के आने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा और हो सकता है कि इस स्थिति में दीपक हुडा को बाहर बैठना पड़े। इसके अलावा रोहित शर्मा अगर अपना बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहें तो इसके लिए भी काफी खिलाड़ी तैयार बैठे हैं। कुलदीप यादव पिछले दो मैच से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में हो सकता है कि उन्हें आजमाया जाए।
भारत वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है ऐसे में तेज गेंदबाज आवेश खान को भी आजमाया जा सकता है साथ ही स्पिनर रवि बिश्नोई भी को भी मौका मिल सकता है। अगर तीसरे मैच में कुलदीप और रवि को मौका मिलता है तो इस स्थिति में सुंदर और चहल का बैठाया जा सकता है। वहीं अगर आवेश खान को मौका दिया जाता है तो मो. सिराज को बैठना पड़ सकता है। वैसे रोहित शर्मा की निगाहें क्लीन स्विप पर हैं ऐसे में ये भी हो सकता है कि वो शिखर धवन के अलावा टीम में किसी भी तरह का बदलाव ना भी करें।
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज/आवेश खान, युजवेंद्रा चहल/रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा।