कोरोना महामारी पर WHO की चेतावनी, ओमिक्रोन से भी भयंकर होगा अगला वैरिएंट, जानें क्‍या इसके लक्षण? एक्‍सपर्ट व्‍यू

डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रोन के बाद एक नए वैरिएंट के दस्‍तक की चेतावनी दी है। इस चेतावनी से दुनिया की चिंता बढ़ गई है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का अगला वेरिएंट ज्यादा तेजी से फैलने वाला और पहले के सभी वेरिएंट के मुकाबले अधिक घातक होगा।

 

नई दिल्‍ली, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने ओमिक्रोन के बाद एक नए वैरिएंट के दस्‍तक की चेतावनी दी है। संगठन की इस चेतावनी से दुनिया की चिंता बढ़ गई है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का अगला वेरिएंट ज्यादा तेजी से फैलने वाला और पहले के सभी वैरिएंट के मुकाबले अधिक घातक होगा। डब्ल्यूएचओ में कोरोना महामारी के व‍िशेषज्ञ डा मारिा वान केरखोव का कहना है कि यह महामारी अभी खत्‍म नहीं हुई है। भविष्‍य में आने वाले कोरोना के वैरिएंट अधिक घातक और तेजी से फैलने वाले हो सकते हैं। हालांकि, उन्‍होंने यह दावा नहीं किया कि यह कितना गंभीर होगा।

1- गाजियाबाद स्थिति यशोदा अस्‍पताल के एमडी पीएन अरोड़ा का कहना है कि वायरस की यह खासियत होती है कि जब तक उस वैरिएंट की सटीक वैक्‍सीन नहीं बन जाती और सभी को उचित खुराक नहीं दी जाती तब तक इसके संक्रमण का खतरा बरकरार रहता है। यह संभव है कि कोरोना के नए वैरिएंट की दस्‍तक हो सकती है। हालांकि उन्‍होंने कहा कि यह कितना खतरनाक होगा कि इसकी भविष्‍यवाणी करना कठिन है।

2- डा. मारिया ने कहा है कि कोरोना वायरस के अगले वेरिएंट से बचने के लिए टीके लगवाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि टीके गंभीर बीमारी और मृत्यु से बचा सकते हैं। डा. मारिया ने जोर देकर कहा कि इससे उन लोगों को ज्यादा खतरा हो सकता है, जिन्हें टीके से सुरक्षा नहीं मिल रही है या जिनकी प्रतिरक्षा क्षमता कम है।

3- उन्‍होंने कहा है कि मौजूदा ओमीक्रोन के सबवैरिएंट ओमिक्रोन BA.2 के वैश्विक स्तर पर फैलने की संभावना को नाकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस वैरिएंट में ओमीक्रोन से ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता है। डा. मरिया का कहना है कि यही वजह है कि यह वैरिएंट दुनिया भर में तेजी से बढ़ सकता है। उन्‍होंने बताया कि डब्लूएचओ की बीए.2 पर पैनी नजर है। उन्‍होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह सबवैरिएंट उन देशों में नए मामलों के बढ़ने का कारण बना है, जहां ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़े हैं और कम हो रहे हैं।

 

क्‍या है ओम‍िक्रोन BA.2

 

1- ओमीक्रोन बीए.2 मूल रूप से ओमीक्रोन का एक सब-वैरिएंट है। इसका उपनाम स्टील्थ ओमीक्रोन (stealth Omicron) भी है। यह ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। यह अब पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन की एक स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार, बीए.2 कोविड स्ट्रेन को ओमिक्रोन (बीए.1) सब-स्ट्रेन माना जाता है, जो बहुत तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। हालांकि, उन्‍होंने कहा कि इसे लेकर अभी शोध भी जारी है। मूल ओमीक्रोन और सबवेरिएंट दोनों में से किसी एक के कारण होने वाले संक्रमण की गंभीरता में अंतर का कोई संकेत नहीं है।

2- एक शोध में यह पाया गया है कि ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट बीए.2 से संक्रमित होने वाले 39 फीसद लोग अपने घरों में दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं। हालांकि ओमीक्रोन संस्करण के मामले में यह दर सिर्फ 29 फीसद है। यह शोध डेनमार्क में दिसंबर और जनवरी में 8,541 घरों से एकत्र किए गए आंकड़ों का विश्लेषण किया, जहां नया सब-वेरिएंट प्रमुख तनाव बन गया है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) का मानना है कि इसके लक्षण पहले वेरिएंट की तुलना में कुछ अलग नहीं हैं।

3- इसमें नाक बहना और थकान महसूस करना प्रमुख लक्ष्‍ण है। इसके अलावा सिरदर्द, लगातार खांसी, सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई और मांसपेशियों या शरीर में दर्द के साथ स्वाद या गंध भी जा सकती है। इसमें रोगी में गले में खराश, मतली या उलटी और दस्‍त के प्राथमिक लक्ष्‍ण पाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *