सुरेश रैना को IPL की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा, CSK ने भी नहीं लगाई बोली, अब आया ये संदेश

IPL 2022 12 और 13 फरवरी 2022 को बैंगलोर में हुए दो दिवसीय आक्शन में सभी 10 टीमें 600 खिलाड़ियों की बोली लगाने पहुंची। चेन्नई ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को साथ जोड़ा लेकिन रैना पर बोली नहीं लगाई।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना जिनको मिस्टर आइपीएल जैसे नाम से लोग बुलाते हैं उनको इस बार के मेगा आक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। 12 और 13 फरवरी 2022 को बैंगलोर में हुए दो दिवसीय आक्शन में सभी 10 टीमें 600 खिलाड़ियों की बोली लगाने पहुंची। चेन्नई ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को साथ जोड़ा लेकिन रैना पर बोली नहीं लगाई। नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद उनके लिए टीम ने एक संदेश जारी किया।

आइपीएल के 15वें सीजन के लिए हुए मेगा आक्शन में रैना 2 करोड़ की रकम से साथ शामिल हुए थे। पहले दिन उनको किसी भी टीम ने खरीदने में रूचि नहीं दिखाई। इसके बाद दूसरे दिन आखिर के सेट में उनको फिर से शामिल किया गया। इस बार भी उनको किसी फ्रेंचाइजी टीम ने खरीदने में रूचि नहीं दिखाई।

साल 2008 के बाद यह महज दूसरा मौका ही होगा जब रैना आइपीएल में नहीं खेलेंगे। साल 2020 में कोरोना की वजह से उन्होंने अपना नाम वापस लिया था। सीएसके ने रैना के मेगा आक्शन में नहीं चुने जाने पर अपना संदेश जारी कर इस धुरंधर को शुभकामनाएं दी। चिन्ना थाला, आपने जो हम सभी को यलो मेमोरी दी उसके लिए आपको सुपर थैंक्स।

आइपीएल इतिहास में रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वालों कि लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। 205 मैच खेलकर इस खिलाड़ी ने 5528 रन बनाए हैं साथ ही 25 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन का रहा। 39 अर्धशतकीय पारी के साथ 5528 रन बनाए। आइपीएल में रैना ने 203 छक्के और 506 चौके जमाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *