केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 प्रतिबंधों को लेकर समीक्षा करने के लिए कहा है। उन्होंने एक पत्र लिखकर कोरोना के कारण लगे अतिरिक्त प्रतिबंधों की समीक्षा कर उनमें संशोधन या फिर उन्हें समाप्त करने के लिए कहा है।
नई दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 प्रतिबंधों को लेकर समीक्षा करने के लिए कहा है। उन्होंने एक पत्र लिखकर कोरोना के कारण लगे अतिरिक्त प्रतिबंधों की समीक्षा कर उनमें संशोधन या फिर उन्हें समाप्त करने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में बताया है कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अवगत कराया है कि देश में 21 जनवरी 2022 से संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले सप्ताह कोविड के औसत दैनिक मामले 50,476 थे, लेकिन बीते 24 घंटों में कुल 27,409 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, मंगलवार 15 फरवरी 2022 को सकारात्मकता की दर 3.63 फीसदी दर्ज की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लिखा कि पिछले महीनों में कोविड संक्रमण के मामलों में उछाल को देखते हुए, कुछ राज्यों ने अपनी सीमाओं और हवाई अड्डों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए थे। लेकिन अब पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। जिसके चलते राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों को सुझाव है कि वो संक्रमण के नए मामलों, सक्रिय मामलों और संक्रमण की प्रवृत्ति पर विचार करने के बाद अतिरिक्त प्रतिबंधों की समीक्षा कर, उनमें संशोधन करें।