आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में केन विलियमसन के साथ क्रिकेट खेलना मिस करेंगे। वार्नर इस साल दिल्ली से खेलते नजर आएंगे।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बुधवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में केन विलियमसन के साथ क्रिकेट खेलना मिस करेंगे। वार्नर ने इंस्टाग्राम पर विलियमसन के साथ तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘विलियमसन के साथ ब्रेकफास्ट टाइम की याद आएगी। भाई मैं आपके साथ क्रिकेट खेलना मिस करूंगा।
गौरतलब है कि वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया था और फिर बाएं हाथ के बल्लेबाज को आइपीएल मेगा आक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। वहीं विलियमसन आईपीएल में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी की अगुवाई करेंगे। पिछले सीज़न में वार्नर को पहले हैदराबाद के कप्तान पद बर्खास्त किया गया था और फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। फ्रेंचाइजी और उनके बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आई थी। ऐसे में अब दोनों की राह जुदा हो गई हैं।
साल 2015 में वार्नर को हैदराबाद की कप्तानी की भूमिका दी गई थी। वह प्लेआप में अपनी टीम को पहुंचाने में विफल रहे थे, लेकिन उन्होंने 2015 सीजन में सबसे अधिक रन (562) बनाए और आरेंज कैप जीती। अगले सीजन में टीम ने फाइनल में आरसीबी को हराकर 2016 का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में 38 गेंदों में 69 रनों के साथ शानदार योगदान दिया और टूर्नामेंट को दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (848) बल्लेबाज रहे। टीम 2017 में फाइनल में जगह बनाने में विफल रही, लेकिन 58.27 की औसत 641 रन बनाए और फिर आरेंज कैप अपने नाम किया।
आइपीएल 2022 इस साल मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाला है। वार्नर अब रिषभ पंत की अगुवाई में खेलते नजर आएंगे। वह इससे पहले भी दिल्ली से खेल चुके हैं। आइपीएल में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के तरफ से ही उन्होंने की थी। टूर्नामेंट में उनका बैटिंग रिकार्ड भी शानदार है। उन्होंने 41.6 की औसत से रन बनाए हैं। 150 मैचों की 150 पारियों में उन्होंने चार शतक की मदद से 5449 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 139.97 का रहा है। उऩ्होने 50 फिफ्टी भी जमाए हैं। युवा क्रिकेटर पृथ्वी शा उनके ओपनर जोड़ीदार होंगे।