आइपीएल मेगा आक्शन में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी महंगे रहे। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ में खरीदा। ऐसे में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बताया है कि कैसे उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों से मदद मिली है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा आक्शन (IPL Mega Auction) के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे प्रतिभाशाली युवा सितारों में से एक के तौर पर देखा जाता। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अपने करियर के शुरुआती चरण में है और उन्होंने काफी कुछ उतार-चढ़ाव देखे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है।
टाइम्स आफ इंडिया के साथ बातचीत में ईशान ने कोहली और रोहित को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने विराट के एक संदेश के बारे में बताया। आइपीएल 2021 के दौरान मुंबई इंडियंस का विकेटकीपर बल्लेबाज फार्म से जूझ रहा था, तब कोहली ने कहा था कि दस में से सात चीज तुझे सेक्रिफाइस करना पड़ेगा।
ईशान ने कहा, ‘शुरुआत में मैं सोचता था कुछ ना कुछ अच्छा ही होगा यार… बस खेलते रहो, चलते रहो। लेकिन बाद में मेरा नजरिया बदल गया। रोहित भाई और विराट भाई ने जो मानक स्थापित किए हैं, वहां मैं आगे पहुंचना चाहता हूं। मैं उनके जैसा ही समर्पित होना चाहता हूं। पहले मैं सोचता था चलो क्रिकेट चल रहा है, सब कुछ अच्छा है।’
ईशान ने आगे कहा, ‘मुझे यह समझने में थोड़ा समय लगा, ‘चलते रहना’ में क्या चला जाता है। मैंने धीरे-धीरे चीजों को समझना शुरू किया। विराट भाई ने बातचीत के दौरान मुझसे कहा था, ‘दस में से सात चीज तुझे सेक्रिफाइस करना पड़ेगा।’ बता दें कि मुंबई इंंडियंस ने किशन को मेगा आक्शन में 15.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। वह युवराज सिंह के बाद आइपीएल में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि वे काफी नर्वस थे, क्योंकि वह मुंबई के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी में नहीं जाना चाहते थे।
ईशान ने कहा, ‘मुझे पता था मुंबई मेरे लिए जाएगी। यह चिंता की बात नहीं थी। चिंता का बात यह थी कि बोली लगातार बढ़ती जा रही थी और मुंबई को अच्छी टीम बनाने के लिए पैसे की जरूरत थी। ऐसे में एक पल ऐसा आया जब मेरी दिल की धड़कन बढ़ गई थी। मुंबई की टीम में मैं क्यों वापस आना चाहता इसके पीछे कारण है। वे मुझे जानते हैं। उन्हें मेरे खेल के बारे में पता है। मैं अपने फ्रेंचाइजी को जानता हूं। यह भी जानता हूं कि वे कैसे काम करते हैं। चूंकि मैं इस परिवार का सदस्य रहा हूं ऐसे में किसी अन्य टीम में नहीं जाना चाहता था। मैं यहां चार साल से हूं और हमारा संंबंध काफी शानदार रहा है। हमने ट्राफी जीती है और एक-दूसरे के लिए खड़े रहे हैं। मुझे पता है कि वे मेरा ध्यान रखेंगे, तो मैं कहीं और नहीं जाना चाहता था।’