भारत की पहले बल्लेबाजी, दीपक हुडा ने किया डेब्यू

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी- 20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका की टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दीपक हुड्डा को टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिला है। रोहित शर्मा ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपा। वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी हुई है तो वहीं आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका की टीम भी लय में दिख रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्रा सिंह चहल।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा।

दीपक हुडा ने किया डेब्यू

भारत की तरफ से दीपक हुडा ने श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट करियर की शुरुआत की तो वहीं भारतीय प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को जगह दी गई। रवींद्र जडेजा की भी टीम में नवंबर के बाद वापसी हुई और वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। इस टीम में स्पिनर के तौर पर चहल को शामिल किया गया और उन्हें रवि बिश्नोई पर तरजीह दी गई।

इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया मजबूत दिख रही है, लेकिन टीम में विराट कोहली, रिषभ पंत, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं है। इस मैच में संभावना जताई जा रही है कि ईशान किशन और रितुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं तो वहीं कप्तान रोहित मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन भी मध्यक्रम में रहेंगे जबकि वेंकटेश अय्यर और जडेजा निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर बुमराह, भुवी व हर्षल होंगे तो स्पिन की जिम्मेदारी जडेजा हाथों में होगी।

टीम के कप्तान रोहित शर्मा व कोच राहुल द्रविड़ को पता है कि अगले टी-20 वर्ल्ड कप में ज्यादा वक्त नहीं है, इसलिए सही टीम संयोजन पाने के लिए लगातार प्रयोग करते रहना होगा। इसके अलावा उन्हें इस बात का भी आभास होगा कि जीत की लय कायम रखने के लिए प्रयोग में संतुलन रखना जरूरी है। विराट कोहली, रिषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में अगले तीन टी20 मैचों में निश्चित तौर पर ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे।

विराट कोहली की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर को अधिक ओवर खेलने और बड़ा स्कोर बनाकर मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की करने का मौका मिलेगा।  वहीं गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में नहीं चल पाए थे और वे श्रीलंका के खिलाफ इसकी भरपाई करना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *