टी20 सीरीज में 2-0 से आगे भारत, अब नजर क्लीन स्विप पर

तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। अब भारतीय टीम की नजर तीसरे मैच को जीतकर श्रीलंका के क्लीन स्विप पर है।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs SL 3rd T20I Live: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने मेहमान टीम पर अपराजेय बढ़त हासिल कर रखी है और अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम की नजर श्रीलंका के क्लीन स्विप पर होगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, हर्षल पटेल, अवेश खान, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, दिनेश चंडीमल (डब्ल्यू), दसुन शनाका (सी), चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।

भारतीय टीम इस वक्त एक यूनिट के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि दूसरे मैच में ईशान किशन के हेलमेट पर एक बाउंसर लगी थी और वो तीसरे मैच से बाहर हो चुके हैं। इस स्थिति में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं इस वक्त श्रेयस अय्यर शानदार फार्म में हैं जबकि पिचले मैच में जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की थी। भारतीय टीम ने दूसरे मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन आखिरी के 5 ओवर में 80 रन बने थे और कप्तान रोहित शर्मा ने इसे लेकर चिंता भी जताई थी।

वहीं श्रीलंका की बात करें तो दूसरे मैच में इस टीम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और टीम के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसानका ने 53 गेंदों पर शानदार 75 रन की पारी खेली थी। वहीं कप्तान दासुन शनाका ने 19 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए थे। हालांकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। वैसे श्रीलंका की टीम चाहेगी कि वो आखिरी मैच जीतकर इस सीरीज का समापन अच्छे तरीके से करे, लेकिन ऐसा आसान दिखता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *