यूपी एटीएस को कोलकाता पुलिस से सूचना मिली थी कि शिवटोला स्ट्रीट में 61 वर्षीय व्यक्ति हत्या के बाद 5100 ग्राम सोना लूटकर तीन आरोपित फरार हो गए हैं। छानबीन के बाद यूपी एटीएस ने तीन अभियुक्तों के आगरा के फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
लखनऊ, बंगाल के कोलकाता में हत्या के बाद पांच किलोग्राम से ज्यादा सोना लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों को यूपी एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने गिरफ्तार किया है। बरामद सोने में एक-एक किलो के पांच गोल्ड बार और एक बिस्किट शामिल है। इसकी कीमत कुल दो करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपये है। यूपी एटीएस ने गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को कोलकाता पुलिस को सौंप दिया है। तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
यूपी एटीएस को कोलकाता पुलिस से सूचना मिली थी कि शिवटोला स्ट्रीट में एक 61 वर्षीय व्यक्ति हत्या के बाद 5100 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गए हैं और उत्तर प्रदेश की तरफ गए हैं। छानबीन के बाद यूपी एटीएस को पता चला कि तीन वांक्षित अभियुक्तों की आगरा के फतेहाबाद स्थित बस स्टैंड के पास हैं। इस सूचना के बाद एटीएस की आगरा व अलीगढ़ और कोलकाता पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
यूपी एटीएस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों में गाजियाबाद का रहने वाला करन वर्मा, मेरठ निवासी सुशील कुमार और अलीगढ़ का रूप किशोर शामिल हैं। इनके पास से 5100 ग्राम सोना और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। तीनों आरोपितों को कोलकाता पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया है।