सहारनपुर: नशा तस्करों का पीछा करते हुए पलटी पुलिस की गाड़ी, किसान समेत दारोगा घायल

गंगोह थाना पुलिस की कार एक अपराधी का पीछा करते हुए खेत में पलट गई। इससे खेत में काम कर रहे एक किसान को गंभीर चोट आई। नकुड़ थानाक्षेत्र के गांव टिडोली के समीप हुआ हादसा। गुस्साए टिडोली के ग्रामीणों ने जाम लगाने का किया प्रयास।

 

सहारनपुर,  गंगोह थाना पुलिस की कार शनिवार की दोपहर एक अपराधी का पीछा करते हुए अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इससे खेत में काम कर रहे एक किसान को गंभीर चोट आई। वहीं, कार में सवार एक दारोगा भी गंभीर घायल हो गए। किसान के घायल होने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। जाम लगाने का प्रयास किया। बाद में गंगोह विधायक, एसपी देहात आदि लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस की तरफ से किसान का उपचार कराया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।jagran

दरअसल, गंगोह थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ स्मैक तस्कर गंगोह से गुजरने वाले हैं। इसके बाद गंगोह के एसआइ विपिन मलिक अपनी टीम के साथ स्मैक तस्करों की तलाश में जुट गए। स्मैक तस्कर बाइक पर थे और पुलिस को देखकर वह नकुड़ की तरफ भागने लगे। विपिन मलिक ने भी कार को स्मैक तस्करों के पीछे दौड़ा दिया। पुलिस की कार नकुड़ थानाक्षेत्र के नवाजपुर रोड पर स्थित गांव टिडोली के समीप जंगलों में पहुंची तो अचानक कार अनियंत्रित हो गई और एक खेत में पलट गई। इस खेत में टिडोली गांव निवासी राशिद पुत्र सलाउद्दीन नाम के किसान काम कर रहे थे। वह भी कार के नीचे दब गए। किसी तरह से ग्रामीणों ने उन्हें कार के नीचे से निकाला।

वहीं, कार में सवार एसआइ विपिन मलिक भी घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने नवाजपुर रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही से किसान घायल हुआ है। मौके पर गंगोह विधायक कीरत सिंह, एसपी देहात अतुल शर्मा, सीओ नकुड़ अरविंद पुंडीर आदि लोग पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसान का उपचार पुलिस की तरफ से कराया जाएगा। हालांकि इस मामले में किसान के परिजनों की तरफ से थाने में भी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

नहीं लगा स्मैक तस्करों का सुराग

गंगोह से जिन स्मैक तस्करों को पकड़ने के लिए गंगोह पुलिस पीछा कर रही थी। उन स्मैक तस्करों के बारे में शनिवार की देर शाम तक भी पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिला है। हालांकि पुलिस के पास उनकी बाइक का नंबर है, अनुमान लगाया जा रहा है कि नंबर फर्जी हो सकता है।

इन्‍होंने बताया… 

आरटीओ कार्यालय में नंबर की डिटेल मांगी गई है। बाइक सवार स्मैक तस्करों का गंगोह पुलिस पीछा कर रही थी। उसी समय एक हादसा हुआ और दारोगा व किसान घायल हो गए। दोनों का उपचार चल रहा है। स्मैक तस्करों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *