पूनम पांडे ने एक बार फिर पति को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘मुझे डॉग की तरह मारता और रूम में बंद कर देता था’

Lock UPP कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपने बारे में कई खुलासे करते रहते हैं। पूनम पांडे अब तक पति सैम बॉम्बे को लेकर कई बड़े खुलासे और बयान दे चुकी हैं. अब उन्होंने एक बार फिर से बड़ी बात बोली है।

 

नई दिल्ली,  पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप का हिस्सा है। उनके इस शो में अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी और एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे करती रहती हैं। पूनम पांडे कंगना रनोट की जेल में अपने साथ हुई घरेलू हिंसा के बारे में भी खुलकर बोल चुकी हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

दरअसल कंगना रनोट के लॉक अप में कंटेस्टेंट्स एक जेल में ठहरे हुए हैं। इस जेल में रहने को पूनम पांडे ने अपनी निजी जिंदगी से भी ज्यादा लग्जरी बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि उनका पति सैम बॉम्बे उन्हें डॉग की तरह पीटते थे और एक रूम में कई दिनों को तक बंद रखते थे। पूनम पांडे ने एक्स हसबैंड को लेकर यह नया खुलासा अपने मानिसक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए किया है।

लॉक अप में हाल ही में मानिसक स्वास्थ्य को लेकर एक सेशन रखा गया। इस सेशन में पूनम पांडे ने अपने मानिसक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह जेल, खाना, मेरी नींद, यह मेरे लिए लग्जरी है। मैं 4 साल तक रिलेशनशिप में रही और अपनी जिंदगी के उन चार सालों में मैं ठीक से सो नहीं पाई। मैं ठीक से खाना भी नहीं खा सकी। मैं कई दिनों तक नहीं खाती थी, इसलिए मुझे वड़ा पाव खाने का मन करता है।’

पूनम पांडे ने आगे कहा, ‘मुझे पीटा जाता था। मैं अपने एक बेडरूम में बंद हो जाती थी। मेरा फोन टूट गया था इसलिए मैं कोई कॉल नहीं कर सकती थी। और अगली बार मुझे बस यही लगेगा कि मुझे खुद को मार लेना चाहिए। मैंने कई बार खुद को मारने की कोशिश की है। वह कुत्ते की तरह मरता था ना।’ पूनम पांडे ने कंगना रनोट के शो में यह भी बताया है कि जब उनके जख्मी फेस की तस्वीर सामने आई थी तो कैसे लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था।

अभिनेत्री ने कहा, ‘उस समय मेरे अंदर फीलिंग आने लगती थी कि मैं बहुत कमजोर हूं। मैं पूनम पांडे नहीं हूं। मेरा बहुत मजाक उड़ाया गया, बहुत बड़ा मजाक। मेरी अस्पताल की तस्वीर वायरल हुई थी। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि मैं इसके ही लायक हूं। मैं मानिसक और शारीरिक शोषण से गुजर रही थी। मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानती हूं कि मैं जिंदा हूं। और मुझे इस सच्चाई पर गर्व है कि मैं इन सब चीजों को निकल गई हूं और यहां बैठी हूं।’ इसके अलावा पूनम पांडे ने और भी ढेर सारी बातें कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *