श्रेयस अय्यर फरवरी 2022 के लिए बने वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, आइसीसी ने चुना ‘प्लेयर आफ द मंथ’

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में गजब की बल्लेबाजी की थी और तीन मैचों में 57*74*73* रन की पारी खेली थी। उन्हें आइसीसी ने प्लेयर आफ द मंथ चुना।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फरवरी 2022 के लिए आइसीसी मेल प्लेयर आफ द मंथ चुना गया है। वहीं न्यूजीलैंड की एमिला कौर को आइसीसी महिला प्लेयर आफ द मंथ घोषित किया गया। श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में गजब की बल्लेबाजी की थी और तीन मैचों में 57*,74*,73* रन की पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ इन टी20 मैचों में उन्होंने विराट कोहली की जगह पर यानी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और तीनों पारियों में अर्धशतक लगाते हुए नाबाद रहे थे।

27 साल के श्रेयस अय्यर अपने कंधे की चोट की वजह से काफी वक्त तक भारत के लिए नहीं खेल पाए थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 80 रन की पारी खेली थी। इंजरी से वापसी करने के बाद श्रेयस ने गजब का जज्बा दिखाया और लगातार अच्छी बल्लेबाजी की। आइसीसी प्लेयर आफ द मंथ फरवरी 2022 के लिए श्रेयस के अलावा यूएई के बल्लेबाज वृत्य अरविंद और नेपाल के आलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी को भी नामित किया गया था। श्रेयस ने इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब अपने नाम किया। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड जो वोटिंग पैनल का हिस्सा थे उन्होंने अय्यर के हालिया प्रदर्शन के लिए उनकी काफी प्रशंसा की।

 

रसेल अर्नोल्ड ने कहा कि फरवरी महीने में श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त निरंतरता और नियंत्रण अपनी बल्लेबाजी में दिखाई। वो पूरी तरह से विपक्षी गेंदबाजों पर हावी रहे और उन्हें गेंदबाजी करना सबके लिए मुश्किल रहा। उन्होंने विकेट के चारों तरफ रन बनाए और सही वक्त पर गेंदबाजों पर हावी होकर खेला। आइसीसी ने अर्नोल्ड के हवाले से कहा कि इंडिया लाइन-अप में नियमित जगह के लिए संघर्ष करते हुए उनका संयम मेरे लिए वास्तव में सबसे अलग था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *