एटा में नामांकन के दौरान भिड़े सपा-भाजपा समर्थक, अखिलेश के प्रत्याशी ने लगाया पर्चा छीनने का आरोप

नामांकन का आज अंतिम दिन है। एटा में सपा प्रत्याशी नामांकन के लिए जा रहे थे इसी दौरान भाजपा-सपा समर्थकों में विवाद हो गया। प्रत्याशी राकेश यादव और उदयवीर सिंह ने पर्चा छीनने का आरोप लगाए हैं।

 

एटा ,  एटा में एमएलसी चुनाव के नामांकन के दौरान भाजपा-सपा समर्थकों में मारपीट हो गई। इस दौरान खूब हंगामा हुआ। सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह धाकरे व राकेश यादव ने पर्चा छीनने का आरोप भी लगाया है। घटना के बाद कलक्ट्रेट की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

भाजपाइयाें पर लगाए आरोप

नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी राकेश यादव और उदयवीर सिंह अपने पर्चे का दूसरा सेट लेकर कलक्ट्रेट के गेट के पास पहुंचे थे। उदयवीर सिंह का पर्चा उनके अधिवक्ता के पास था। आरोप है कि भाजपाइयों ने पर्चा छीन लिया और फाड़ दिया। इसके बाद भाजपा और सपा समर्थकों में मारपीट होने लगी तथा कलक्ट्रेट पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने बंद किया गेट

सुरक्षाकर्मियों ने कलक्ट्रेट का गेट बंद कर दिया। सपा समर्थक हंगामा करने करने लगे तो पुलिस ने सख्ती बरती और खदेड़ दिया। सपा के दोनों उम्मीदवार राकेश यादव और उदयवीर जिलाधिकारी से मिलने की कोशिश करते रहे लेकिन मुलाकात नहीं हुई। अंततः दोनों ही प्रत्याशी समर्थकों के साथ बाहर निकल गए। कलक्ट्रेट के अंदर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर रहे हैं।

सपा समर्थक बैरियर के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी करते रहे। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी नहीं है, भाजपा-सपा समर्थकों में नोकझोंक हुई है। वीडियो फुटेज देखकर स्थिति के बारे में पता किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *