सीतापुर में कोविड गाइडलाइन के साथ यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 80,626 परीक्षार्थी हुए शामिल

सीतापुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। प्रथम पाली परीक्षा में 80626 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभाग की ओर से 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

 

सीतापुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ हो गई है। सीतापुर में इस बार की परीक्षा में 80,626 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जिनमें हाई स्कूल के 42,964 व इंटरमीडिएट के 37,662 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभाग की ओर से 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा दो पालियों में होनी है। पहली पाली में हाई स्कूल के छात्र हिंदी की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं। जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा होगी।

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे छात्रों ने सबसे पहले सूची से अपने क्लासरूम में बैठने का स्थान पता किया। शिक्षकों ने तलाशी ली, थर्मल स्क्रीनिंग की, हैंड सैनिटाइजर करा कर ही क्लास रूम में जाने दिया। राजकीय इंटर कालेज, उजागर लाल इंटर कालेज, राजा रघुवर दयाल इंटर कालेज में कुछ छात्र बिना मास्क के ही आ गए थे जिनको मास्क उपलब्ध कराया गया उसके बाद ही प्रवेश दिया गया। कोविड गाइडलाइन का भी पूरी तरह से पालन किया गया। सभी छात्रों को अगली परीक्षाओं में मास्क लगाकर के ही आने के निर्देश दिए गए।

कंट्रोल रूम से केंद्रों की जांच: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आनलाइन निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से एक एक केंद्र की जांच पड़ताल की गई। सभी केंद्रों में सीसी कैमरा और राउटर संचालित कराए गए हैं।

सचल दलों को भी किया गया रवाना : परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए सात सचल दल बनाए गए हैं। जिनको निरीक्षण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से रवानगी की भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *