रूस और यूक्रेन के बीच हुई ताजा बातचीत भी विफल हो गई है। क्रैमलिन (Kremlin) का कहना है कि बातचीत में कोई खास सफलता नहीं मिली है। उधर सैन्य गतिविधियां कम करने की बात कहने वाले रूस ने हमले जारी रखे हैं।
मास्को, एजेंसियां। रूस और यूक्रेन के बीच हुई ताजा बातचीत भी विफल होती नजर आ रही है। रूसी सत्ता के केंद्र क्रैमलिन (Kremlin) ने कहा है कि यूक्रेन के साथ नवीनतम दौर की बातचीत में कोई सफलता नहीं मिली है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव (Dmitry Peskov) ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन ने अपने लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किए लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि बातचीत में कोई सकारात्मक सफलता नहीं मिली है।
रूसी हमले जारी
यूक्रेन के उत्तरी चेर्निहाइव क्षेत्र (Chernihiv region) के गवर्नर का कहना है कि रूसी हमले रात भर जारी रहे। ये हमले तब हो रहे हैं जब रूस की ओर से कहा जा चुका है कि क्षेत्र में सैन्य गतिविधियां कम होंगी। वियाचेस्लाव चौस (Viacheslav Chaus) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में कहा कि चेर्निहाइव (Chernihiv) और निजिन शहरों (Nizhyn) में रूसी हमलों से बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। रूस के इस बयान पर कि वह अपनी सैन्य गतिविधियों में कटौती करेगा उन्होंने कहा कि ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जता चुके हैं अविश्वास
सनद रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी सैन्य गतिविधियां कम करने को लेकर रूस की सैन्य घोषणा पर अविश्वास जता चुके हैं। रूसी घोषणा के संबंध में किए सवाल पर बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा था कि मैं तब तक इस बारे में कुछ नहीं कह सकता जब तक कि रूस की रणनीति के बारे में जानकारी ना कर लूं। रही बात रूस के एलान पर तो हम देखेंगे कि क्या वह अपनी बात पर कायम रहता है। जो बाइडन ने यह बयान तुर्की में हो रही बातचीत से पहले दिया था।