चेन्नई के खिलाफ इन खिलाड़ियों पर होगी पंजाब को जीत दिलाने की जिम्मेदारी, रवाडा से टीम को उम्मीदें

पंजाब ब्रेबोर्न स्टेडियम पर जब चेन्नई के सामने उतरेगी तो उसके पास दोबारा जीत की पटरी पर लौटने की चुनौती होगी। कोलकाता के खिलाफ बल्लेबाजों से सजी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई थी। मयंक अंग्रवाल और धवन पर अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में बल्लेबाजी से सबका दिल जीतने वाली पंजाब कोलकाता के सामने साधारण दिखी थी और अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई थी। ब्रेबोर्न स्टेडियम पर जब टीम अपने तीसरे मैच में चेन्नई के सामने उतरेगी तो उसके सामने दोबारा जीत की पटरी पर लौटने की चुनौती होगी। टीम के पास शिखर धवन और मयंक अग्रवाल के रूप में ओपनिंग जोड़ी है तो मध्यक्रम में टीम के पास बहुत ज्यादा गहराई है। हालांकि कोलकाता के खिलाफ मैच में मध्यक्रम पूरी तरह से फेल रहा था। इस मैच में टीम के पास वापसी करने का मौका होगा।

पंजाब किंग्स की ओपनिंग जोड़ी– कोलकाता के खिलाफ मैच में ये जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाई थी। मयंक अग्रवाल केवल 1 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। हालांकि पहले मैच में उन्होंने 32 रन की पारी खेली थी। इस मैच में शिखर धवन और उनसे टीम को ठोस शुरुआत देने की उम्मीद होगी।

पंजाब का मध्यक्रम– टीम का मध्यक्रम काफी स्ट्रोंग है। मध्यक्रम में टीम के पास भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंग्सटन, ओडियन स्मिथ और शाहरूख खान जैसे बल्लेबाज हैं। हालांकि कोलकाता के खिलाफ मैच में कोई भी बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए थे। केवल राजपक्षे ने 31 रन की पारी खेली थी।

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी– कगिसो रवाडा के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई है। पिछले मैच में रवाडा ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 1 विकेट लिए थे। उनके अलावा टीम में अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्रार और ओडियन स्मिथ के रूप में विकल्प मौजूद है। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास राहुल चाहर के तौर बेहतरीन गेंदबाज मौजूद है।

पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन-

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, हरप्रीत ब्रार, राज बावा, कगिसो रवाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *