HDFC Bank merger यह एचडीएफसी बैंक के कर्ज को 42 प्रतिशत बढ़ाकर 18 लाख करोड़ रुपये (237 बिलियन अमेरिकी डॉलर) कर देगा जिससे बैंक की बाजार हिस्सेदारी मौजूदा समय में 11 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 15 प्रतिशत हो जाएगी।
नई दिल्ली, पीटीआइ। एचडीएफसी बैंक के अपने मूल एचडीएफसी के साथ विलय की योजना से बैंक आईसीआईसीआई बैंक से दोगुना हो जाएगा, जबकि बाजार हिस्सेदारी और राजस्व में विविधता आएगी। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी का विलय देश के सबसे बड़े निजी कर्जदाता एचडीएफसी बैंक के साथ होगा।
फर्मों द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एक बार सौदा प्रभावी होने के बाद एचडीएफसी बैंक का 100 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा, और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 प्रतिशत हिस्सा होगा। एसएंडपी ने कहा कि विलय के बाद एचडीएफसी बैंक के लिए महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल होगी, क्योंकि एचडीएफसी (मूल) भारत में मोर्गेज का सबसे बड़ा फाइनेंसर है। यह एचडीएफसी बैंक के कर्ज को 42 प्रतिशत बढ़ाकर 18 लाख करोड़ रुपये (237 बिलियन अमेरिकी डॉलर) कर देगा, जिससे बैंक की बाजार हिस्सेदारी मौजूदा समय में 11 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 15 प्रतिशत हो जाएगी।
इसमें बताया गया कि एचडीएफसी बैंक विलय के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा बैंक बना रहेगा, यह देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड से दोगुना होगा। एचडीएफसी बैंक की बड़ी बैलेंस शीट अपने थोक कर्ज अवसरों को बढ़ा सकती है। राज्य के स्वामित्व वाला SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है। विलय नियामक और अन्य अनुमोदन के अधीन है और इसे पूरा होने में 12-18 महीने लग सकते हैं।
एसएंडपी ने एक बयान में कहा, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के अपने मूल के साथ विलय की योजना भारत स्थित बैंक की बाजार हिस्सेदारी को बढ़ावा देगी और इसके राजस्व में विविधता लाएगी। इसने कहा कि विलय के बाद एचडीएफसी बैंक की व्यावसायिक प्रोफ़ाइल में विविधता आएगी और विलय की गई एंटिटी के पास अपने पोर्टफोलियो का एक तिहाई मोर्गेज लोन में होगा, जबकि अब यह 11 प्रतिशत है।
एसएंडपी ने कहा कि अगले तीन से पांच वर्षों में संयुक्त इकाई की आय में सुधार हो सकता है और विलय से बैंक को एचडीएफसी के ग्राहकों के बड़े पूल को लाभदायक क्रॉस-सेलिंग अवसर मिलेगा। इसने कहा, विलय किए गए बैंक को अर्थव्यवस्थाओं और प्रतिस्पर्धी दरों पर धन जुटाने की बेहतर क्षमता से लाभ होगा। यह परिचालन क्षमता को चलाने के लिए एचडीएफसी बैंक की डिजिटल क्षमताओं और वितरण नेटवर्क का भी लाभ उठा सकता है।