पाकिस्‍तान: पुलिस पर लगा रही फर्जी एनकाउंटर में पति की हत्‍या करने का आरोप, मामला दर्ज कराने दर-दर भटक रही महिला

पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में एक महिला न्‍याय मांगने के लिए दर-दर भटक रही है। उसका आरोप है कि पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पति की एक फर्जी एनकांउटर में हत्‍या की है। अब उस पर मामला दर्ज न कराने कोू दबाब बनाया जा रहा है।

 

लाहौर । पाकिस्‍तान में एक विधवा को अपने पति की फर्जी एनकाउं‍टर में हत्‍या कराने का मुकदमा दायर करने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इस महिला का आरोप है कि पुलिस उसको हत्‍या का मुकदमा दायर न कराने के लिए दबाव बना रही है और उसको परेशान किया जा रहा है। ये मामला झांग शहर का है जहां पर महिला का आरोप है कि उसकी पति की हत्‍या में एक सब इंस्‍पेक्‍टर शामिल है। इस महिला का नाम जेबा बीबी है।

जेबा का आरोप है कि सब-इंस्‍पेक्‍टर अमानुल्‍लाह कमर उन पुलिसवालों में शामिल था जिसने उसके पति गुलाम जफर को गिरफ्तार किया था। जफर को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वो अपने गांव बेला बंगेश में नहा रहा था। डान की खबर के मुताबिक बीबी ने झांग मजिस्‍ट्रेट कामरान खालिद के समक्ष एक याचिका पेश की हे।

इस याचिका में जेबा ने आरोप लगाया है कि उसके पति जफर के गिरफ्तार किए जाने से लेकर उसको फर्जी एनकाउंटर में मार गिराए जाने तक, में उसके विरोधी भी पुलिस से मिले रहे हैं। उसका कहना है कि उसे मामला दर्ज कराने से रोकने की पूरी कोशिश की जा रही हैं। पुलिस ने उसके घर में जबरन रेड दी और उसको मामला दर्ज न कराने के लिए धमकाया। दूसरी तरफ सब-इंस्‍पेक्‍टर अमानुल्‍लाह कमर ने जेबा के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। कमर का कहना है कि इस मामले में न्‍यायिक जांच जारी है। डान की रिपोर्ट के मुताबिक कमर का कहना है कि वो इस मामले में जांच अधिकारी के समक्ष अपना बयान भी दर्ज करवाएंगे।

बीते कुछ दिनों में पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में आपराधिक मामलों में तेजी आई है। हाल ही में यहां  पर गेंहू को अवैध रूप से दूसरे जिले में ले जाते हुए पुलिस ने स्‍मगलरों को पकड़ा था। ये करीब 1900 मैट्रिक टन गेंहू दूसरे जिले में ले जा रहे थे। फैसलाबाद के कमीश्‍नर जाहिद हुसैन का कहना है कि स्‍मगलर्स पर सात मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा डिवीजन में करीब 200 से अधिक जगहों पर छापेमारी भी की गई है। ये छापेमारी अवैध रूप से गेंहू की ब्रिकी की रोकथाम को लेकर की गई है।

 

रविवार को भी कमालिया में एक पत्‍नी द्वारा अपने पति को जहर देकर मारने का मामला दर्ज किया गया था। सिटी पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय आसिफ जहांगीर मुगल को कमालिया तहसील के अस्‍पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। उसकी खराब हालत को देखते हुए डाक्‍टरों ने उसे जिला अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई थी। मुगल के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्‍नी नाहिद बीबी ने उसको जहर देकर मारा है। पुलिस ने संदिग्‍ध को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *