सोहना लोगों को काफी पसंद आ रहा है और गाने को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर गाने को साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज और 35 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।
नई दिल्ली । म्यूजिक कंपनी जेजस्ट म्यूजिक ने आज 18 अप्रैल को अपना लेटेस्ट सॉन्ग ‘सोहना’ रिलीज किया है। यह एक पंजाबी ट्रेक है। जिसे जेजस्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। यह पंजाबी फिल्म ‘मैं ते बापू’ का गाना है। जिसमें फिल्म के एक्टर्स परमिश वर्मा और संजीदा शेख की जोड़ी नजर आ रही है। गाने में कॉलेज लाइफ की टीनएज लव स्टोरी दिखाई गई है। ‘सोहना’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है और गाने को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर गाने को साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज और 35 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।
‘सोहना’ एक पंजाबी डांस नंबर है, जिसे परमिश वर्मा ने अभिनय करने के साथ ही अपनी आवाज भी दी है। वहीं इसके इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक को कंपोज किया है मिक्स सिंह ने। जिसे विक्की संधू के जीवंत लीरिक्स पर बनाया गया है। जेजस्ट म्यूजिक ने इससे पहले ‘पहली मुलाकत’ और ‘अल्लाह वे’ जैसे कुछ और ट्रेंडी सॉन्ग्स दिए हैं।
जेजस्ट म्यूजिक की बत करें तो इसे एक्टर और बिजनेसमैन जैकी भगनानी ने साल 2019 में लॉन्च किया था। इसे आर्टिस्ट्स के क्रिएटिव विजन के साथ स्टार्ट किया गया था, जो हर जॉनर के लोगों के साथ, गैर-फिल्मी और फिल्मी म्यूजिक के साथ रेसोनेट कर सकें। जेजस्ट म्यूजिक के लेबल में- वंदे मातरम फीट टाइगर श्रॉफ, प्रादा फीट आलिया भट्ट, और मस्कुरायेगा इंडिया फीट अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, कृति सनोन, विक्की कौशल, तापसी पन्नू और कृति सेनन समेत कई अन्य शामिल हैं।
हाल ही में जेजस्ट म्यूजिक ने एक इंटरनेशनल डील की थी। यह डील जेजस्ट म्यूजिक और वॉर्नर म्यूजिक इंडिया के बीच हुआ था। इस डील के तहत वॉर्नर म्यूजिक इंडिया बॉलीवुड में अपना म्यूजिक रिलीज करेंगा, जबकि जेजस्ट म्यूजिक के कलाकारों को वॉर्नर म्यूजिक के वैश्विक नेटवर्क से जुड़ने का मौका मिलेगा। इन दोनों की पहली ज्वाइंट रिलीज बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ द्वारा गाया गया इंग्लिश पॉप ट्रैक होगा।