एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म खो गए हम कहां की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन वो फिल्म के लंबे शेड्यूल की शूटिंग से वक्त निकाल कर लाइगर की डब और अपने अन्य प्रोजेक्टों को भी पूरा कर रही हैं।
नई दिल्ली, एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने लुक और फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपनी अपकमिंग फिल्मों और लाइफ से जुडे अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म खो गए हम कहां की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन वो खो गए हम कहां की शूटिंग के बीच वक्त निकाल कर अपने अन्य प्रोजेक्टों को भी पूरा करने का प्रयास कर रही हैं।
ईटाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि, अनन्या ने हाल ही में खो गए हम कहां के लंब शेड्यूल को शूट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने शूटिंग शुरू होने से पहले सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ मिलकर कई वर्कशॉप में फिल्म की तैयारी की थी, जिसका उन्होंने शूटिंग के दौरान खूब फायदा हो रहा है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, अभिनेत्री लंबे शेड्यूल की शूटिंग के बीच वक्त निकाल कर लाइगर की डबिंग करती हैं और अपने अधूरे पड़े प्रोजेक्टों को शूट करती हैं। आपको बता दें, फिल्म लाइगर में अनन्या के साथ साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म से वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा स्ट्रीट फाइटर से लेकर एमएमए फाइटर का सफर तैय करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे और किंक बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में इनके अलाावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी जैसे कालकार में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है और जल्द ही फिल्म का काम पूरा होने की उम्मीद है। इस पैन इंडिया फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ-साथ कन्नड़ में 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नई पीढ़ी की कहानी को बयां करेंगी फिल्म
वहीं, बता अगर खो गए हम कहां की करें तो इस फिल्म की ये कहानी वर्तमान पीढ़ी के साथ तालमेल बिठाती हुई दिखाई देगी, जो आज सोशल मीडिया के जाल से ग्रस्त है। ज़ोया अख्तर, रीमा कागती और सिंह द्वारा लिखित इस फिल्म की कहानी मुंबई के तीन दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है, जो पर्दे की दुनिया में खो जाते हैं। फिल्म में अनन्या पांडे के साथ सिदधांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।