लखनऊ में प‍िकन‍िक स्‍पाट के जंगल में मुठभेड़, कार सवार युवकों पर फायरिंग करने का आरोपित ग‍िरफ्तार

लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र में इंजीनियरिंग कालेज से टेढ़ी पुलिया चौराहे के बीच साथियों संग की थी ताबड़तोड़ फायरिंग। आरोपित पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में आरोपित के दोनों पैरों में गोली लगी है।

 

लखनऊ, गुडंबा में इंजीनियरिंग कालेज से टेढ़ीपुलिया तक 17 अप्रैल को कार सवारों पर ताबड़ताेड़ फायरिंग करने के मुख्य आरोपित आयुष अरोड़ा उर्फ लव को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आयुष के खिलाफ लखनऊ के अलावा सीतापुर में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित आजमगढ़ का रहने वाला है।

गुडंबा थाना और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपित की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस पिकनिक स्पाट के जंगल में संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक से एक युवक जाते दिखा। चेकिंग के लिए रोकने पर आरोपित गाड़ी घुमाकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो उसने गाड़ी रोककर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में लव के दोनों पैरों में गोली लगी।

लव के पास से असलहा, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक गुडंबा में हुई फायरिंग के मामले में लव मुख्य आरोपित था। लव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। गुडंबा पुलिस ने सोमवार को भी एक अन्य आरोपित प्रथम दुबे को गिरफ्तार किया था। उल्लेखनीय है कि गोली कांड का मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया था।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इंस्पेक्टर गुडंबा समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। इस प्रकरण के पीछे बालिका को परेशान करने की बात सामने आई थी। गोलीबारी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। पुलिस एफआइआर दर्ज कर आरोपित अमन रावत, आकाश निगम, अभय श्रीवास्तव, आदर्श तिवारी, पंकज रावत, आदर्श राजपूत व प्रथम को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *