मुंबई के ब्रेबान स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में एक तरफ होंगे हार्दिक पांड्या तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा। गुजरात की टीम जहां 16 अंकों के साथ टाप पर है तो वहीं मुंबई को 9 मैच में एक जीत मिली है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के आज शाम के मुकाबले में प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की टीम का सामना टाप पर चल रही गुजरात टाइटंस के साथ होगा। मुंबई के ब्रेबान स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में एक तरफ होंगे हार्दिक पांड्या तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने सामने होंगी। गुजरात की नजर जीत के साथ प्लेआफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनने पर होगी तो वहीं मुंबई सीजन में दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी।
आज शाम का मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है क्योंकि कभी मुंबई की जान रहे हार्दिक पांड्या उसे हराने की योजना लेकर मैदान पर उतरेंगे। हेड कोच आशीष नेहरा के प्रशिक्षण में खेल रही टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया है। पहली बार आइपीएल खेल रही टीम इस वक्त 10 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक हासिल कर पहले नंबर पर चल रही है। मुंबई की टीम 9 मैच के बाद पहली जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।
मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा ( कप्तान ), इशान किशन ( विकेटकीपर ), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ।
गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर ), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या ( कप्तान ), डेविड मिलर, राहुल तेवति