इमारत कैसे गिरी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी थी जिस पर जरूरत से ज्यादा निमार्ण किया गया था। इमारत के मालिक ने नियमों का उल्लघंन किया था जिस वजह से इमारत ढह गई।
बीजिंग, एपी। चीन में एक सप्ताह पहले एक आठ मंजिला इमारत ढहने के बाद से जारी बचाव अभियान पूरा हो चुका है। इस घटना में अब तक 53 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। जबकि दस लोगों को जीवित बचाया गया है। चीनी मीडिया के मुताबिक, यह दिल दहला देने वाला हादसा मध्य चीन के चांगशा शहर में हुआ।
गत 29 अप्रैल को दोपहर बाद यह रिहायशी और वाणिज्यिक इमारत अचानक ढह गई। हालांकि, इमारत कैसे गिरी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी थी, जिस पर जरूरत से ज्यादा निमार्ण किया गया था। इमारत के मालिक ने नियमों का उल्लघंन किया था, जिस वजह से इमारत ढह गई। इमारत निर्माण संबंधी मानकों की अनदेखी करने के आरोप में इमारत मालिक समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक विशेष जांच दल के गठन का आदेश दिया है, जो ये पता करेगी कि पिछले कुछ सालों में इमारतों के गिरने के पीछे क्या कारण थे।