अयोध्या में बेगमपुरा मोहल्ला निवासी बसंती का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आशियाना जल्दी ही तैयार हुआ है। बसंती के लिए आज मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्रियों तथा जन प्रतिनिधियों का आगमन किसी सपने से कम नहीं है।
अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी अयोध्या के दौरे पर शुक्रवार को हनुमानगढ़ी तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन पूजन के साथ अनुसूचित वर्ग की महिला बसंती के आवास पर जाकर दोपहर में भोजन भी किया। इस अवसर पर बसंती के साथ ही साथ उनके पति भी बेहद खुश थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या मंडल के प्रभारी मंत्री एके शर्मा के साथ ही सांसद लल्लू सिंह, मंत्री प्रतिभा शुकला, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद ने भी बसंती के हाथ के बने भोजन का स्वाद लिया। बसंती ने भी मुख्यमंत्री को भोजन कराने की तैयारी कर रखी थी।
अयोध्या में बेगमपुरा मोहल्ला निवासी बसंती का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आशियाना जल्दी ही तैयार हुआ है। बसंती के लिए आज मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्रियों तथा जन प्रतिनिधियों का आगमन किसी सपने से कम नहीं है। अपने आवास में सूबे के मुखिया के साथ अन्य महानुभावों को पाकर बसंती सहित घर के सभी सदस्य बेहद प्रसन्न थे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर परिवार की मुखिया बसंती कल से ही काफी व्यस्त थीं। वह यह तय करने में लगी थीं कि मुख्यमंत्री और उनके साथ के लोगों को भोजन में क्या परोसा जाएगा। इसके लिए परिवार के सदस्यों से लेकर संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श चला। अधिकारियों की ही निगरानी में उनके घर तक जाने वाले मार्ग की भी विशेष साफ-सफाई की गई।
बसंती के पास आज मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों व शीर्ष अधिकारियों को भोजन कराकर सरकार एवं भाजपा नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का भी यह अहम था। इनको ना केवल आवास, बल्कि मुफ्त राशन और आयुष्मान कार्ड जैसी कुछ अन्य सौगातें मुफलिसी से लडऩे में ताकत प्रदान कर रही है। बसंती के पति और उनका बड़ा बेटा श्रमिक है। छोटा बेटा 27 वर्षीय सचिन बीएससी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हैै।