रायबरेली निवासी पीड़ित राजेश कुमार पांच अप्रैल को लखनऊ से 45 फ्रिज डीसीएम में लादकर आजमगढ़ जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के आगे बदमाशों ने रात में राजेश को मारपीट कर डीसीएम लूट ली थी।
लखनऊ । पूर्वांचल एक्सप्रेस के टोल प्लाजा के पास से पांच अप्रैल को 45 फ्रिज लदी डीसीएम लूटने के मामले में पुलिस ने तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार फ्रि ज सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए नीरज सिंह पर बीस हजार का इनाम घोषित था।
रामपुर थाना खीरो रायबरेली निवासी राजेश कुमार पांच अप्रैल को ट्रांसपोर्ट नगर से 45 फ्रिज लादकर आजमगढ़ जा रहे थे। रात में करीब दो बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के आगे बदमाशों ने राजेश को मारपीट कर डीसीएम लूट ली थी। शिवाजीपुरम तालकटोरा निवासी डीसीएम मालिक शक्ति कुमार सिंह ने गोसाईगंज कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर 28 फ्रिज, बोलेरो व अन्य सामान पहले ही बरामद कर चुकी है। शुक्रवार को इंसपेक्टर गोसाईगंज शैलेन्द्र गिरि, उप निरीक्षक श्यामबाबू, ललित कुमार व सर्विलांस टीम के आरक्षी मंजीत सिंह ने उसकामऊ थाना हलियापुर सुलतानपुर निवासी देव सिंह, नीरज सिंह तथा पहाड़पुर बक्शी का तालाब निवासी वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
सुलतानपुर के दोनों बदमाश रामपौढ़ी अयोध्या निवासी अभिषेक तिवारी के मकान में किराये पर रह रहे थे। बीस हजार के इनामी नीरज सिंह के पास प्रेस की आइडी भी मिली है। इसके अलावा चार फ्रि ज, 315 बोर तथा 12 बोर के तमंचे, मोबाइल फोन तथा चोरी की अपाचे बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस अब तक 32 फ्रि ज बरामद कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने इंसपेक्टर शैलेन्द्र गिरि व उनकी टीम के कार्य की सराहना की।