समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की ओर से पेश अधिवक्ता निजाम पाशा ने सोमवार को मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के विध्वंस की धमकी को लेकर अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की।
नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की ओर से पेश अधिवक्ता निजाम पाशा ने सोमवार को मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के विध्वंस की धमकी को लेकर अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की। अधिवक्ता निजाम पाशा इस मामले में आजम खान की जमानत की शर्त का भी हवाला दिया।
आजम खान का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता निजाम पाशा ने न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली अवकाश पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख किया। अवकाश पीठ ने अधिवक्ता से याचिका को सूचीबद्ध कराने के लिए रजिस्ट्रार से संपर्क करने के लिए कहा। मालूम हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 10 मई को समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को जमीन पर गलत तरीके से कब्जा करने के मामले में जमानत दे दी थी।