संयुक्त प्रवेष परीक्षा (पालीटेक्निक) के सचिव रामरतन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए 15 फरवरी से आनलाइन माध्यम से आवेदन लिए गए थे। पहले परीक्षाएं 06 जून से 10 जून 2022 के बीच होनी थीं। एजेंसी की वजह से परीक्षाएं प्रभावित हुईं।
लखनऊ, पालीटेक्निक में दाखिले की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को अभी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभी इंतजार करना होगा। पहले 6 से 10 जून के बीच परीक्षाएं होनी थीं, मगर विभागीय अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के चलते परीक्षा कार्यक्रम प्रभावित हो गया। सूत्रों के मुताबिक, अब 20 दिन बाद यानी 20 जून से परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
संयुक्त प्रवेष परीक्षा (पालीटेक्निक) के सचिव रामरतन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए 15 फरवरी से आनलाइन माध्यम से आवेदन लिए गए थे। पहले परीक्षाएं 06 जून से 10 जून 2022 के बीच होनी थीं। परीक्षा कराने वाली एजेंसी के फाइनल न होने के कारण परीक्षाएं प्रभावित हुईं। प्रयास रहेगा की 30 जून के पहले परीक्षा करा ली जाए।
परीक्षा आनलाइन माध्यम में ही कराई जाएंगी। रामरतन ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए जोन एवं केन्द्रों का निर्धारण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए संस्थाओं के प्रधानाचार्यों से संस्था कार्मिकों की सूची मांगी गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को परीक्षा के संबंध में बैठक होनी संभावित है। पूर्व के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा।
अधिकारियों की लापरवाही झेलनी पड़ रही अभ्यर्थियों कोः संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से यह पहली बार नहीं पूर्व में भी तमाम लापरवाही उजागर हुई है। एक बार भी वैसा ही कुछ हुआ। अभ्यर्थियों से पहले ही आवेदन मना लिया गया जबकि परीक्षा कराने वाली एजेंसी का अता पता तक नहीं था। ऐसे में परिषद के अधिकारियों की शिथिल कार्यशैली का खामियाजा कबीर भर्ती बच्चों को उठाना पड़ रहा है।