नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल सिलवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि अंतिम शव भी बरामद कर लिया गया है। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक सोमवार रात तक बचाव कार्य के दौरान दुर्घटनास्थल से 21 शव बरामद हुए थे।
काठमांडू, प्रेट्र। नेपाल में विमान हादसे के बाद मंगलवार को अंतिम शव मिलने के साथ मलबे से सभी 22 शव निकाले जा चुके हैं। विमान का ब्लैक बाक्स भी बरामद हो गया है। चार भारतीयों और क्रू मेंबर समेत 22 लोगों को पोखरा से जोम्सम ले जा रहा तारा एयरलाइन का यह विमान रविवार को खराब मौसम के चलते पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
14,500 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ी से टकराकर विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल सिलवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि अंतिम शव भी बरामद कर लिया गया है। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक, सोमवार रात तक बचाव कार्य के दौरान दुर्घटनास्थल से 21 शव बरामद हुए थे। इसके बाद अंतिम शव के लिए सर्च अभियान चलाया गया। सोमवार को प्राधिकरण ने बताया था कि विमान मुस्तांग जिले के थसांग-2 में 14,500 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया था। इसमें महाराष्ट्र के ठाणे के एक परिवार के चार लोग भी सवार थे। समाचार एजेंसी एएनआइ ने बचाव दल के हवाले से बताया कि विमान का ब्लैक बाक्स बरामद हो गया है। उसे बेस कैंप लाया जा रहा है।
बता दें कि नेपाल सरकार ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना का कारण खराब मौसम था।
एयरपोर्ट के पास टैंकर पलटा, विमान सेवाएं बाधित
नेपाल के पर्यटन शहर पोखरा एयरपोर्ट के रनवे के पास मंगलवार को एक तेल टैंकर पलट जाने से विमान सेवाएं बाधित हो गई। टैंकर नेपाल आयल कारपोरेशन से ईधन लेकर जा रहा था। पोखरा एयरपोर्ट के प्रवक्ता देवराज सुबेदी ने बताया कि कोई नुकसान नहीं हुआ है।