भारतीय टीम के लिए एडिलेड टेस्ट किसी बुरे सपने से कम नहीं है। उस टेस्ट में भारत को न केवल 8 विकेट से हार मिली थी बल्कि पूरी भारतीय टीम केवल 36 रनों पर ढेर हो गई थी।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया एडिलेड टेस्ट किसी बुरे सपने से कम नहीं था। इस टेस्ट में भारत दूसरी इनिंग में केवल 36 रन बनाकर आलआउट हो गई थी और आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच आसानी से अपने नाम कर लिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब रहाणे ने उस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो उस रन आउट से कोहली से ज्यादा आहत और दुखी हुए थे।
पहली इनिंग में कोहली का रन आउट
हालांकि इस मैच में कोहली के रन आउट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल जब रहाणे और कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब रहाणे के काल पर कोहली रन लेना चाहते थे लेकिन उन्होंने बाद में मना कर दिया। इसके बाद कोहली वापस नहीं जा सके और 74 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। उस वक्त भारत का स्कोर 3 विकेट पर 188 रन था लेकिन उसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे और केवल 244 रन बनाकर टीम इंडिया आलआउट हो गई। टीम में सर्वाधिक स्कोर कोहली के नाम ही था। कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजार ने 43 जबकि रहाणे ने 42 रनों की पारी खेली थी।
भारत की 244 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया 191 रन ही बना पाई लेकिन भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया और पूरी टीम केवल 36 रन पर आलआउट हो गई। दूसरी इनिंग में भारत के 3 बल्लेबाज शून्य पर जबकि कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 5 जबकि पैट कमिंस ने 4 विकेट हासिल किए थे। हालांकि 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था जिसे सबसे बड़े कमबैक के रूप में जाना जाता है।