फैल रहा ओमि‍क्रोन का नया वैरिएंट, तमिलनाडु में मिले 12 केस, केरल और महाराष्ट्र ने बढ़ाई चिंता, संक्रमण दर भी बढ़ी

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 34 दिन बाद दैनिक संक्रमण दर बढ़कर एक प्रतिशत से अधिक हो गई है। महाराष्‍ट्र में पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

 

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एकबार फि‍र चिंता बढ़ा दी है। केरल में पिछले पांच दिनों से और महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से एक हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 34 दिन बाद दैनिक संक्रमण दर बढ़कर एक प्रतिशत से अधिक हो गई है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्‍द्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं तमिलनाडु में ओमिक्रोन के BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु के मंत्री मा सुब्रमण्यन  ने रविवार को बताया कि तमिलनाडु में ओमि‍क्रोन के नए वेरिएंट BA4 और BA5 का पता चला है। उन्‍होंने कहा कि 150 नमूनों में से 12 नमूने हैदराबाद की प्रयोगशाला में भेजे गए थे, जिनमें नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। चार लोगों में बीए-4 वैरिएंट पाया गया है, जबकि आठ लोगों में बीए-5 वैरिएंट पाया गया है। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। इन मरीजों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। फ‍िलहाल इनकी हालत स्थिर है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई। उन्‍होंने लोगों से संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, भारत समेत कई देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। यह देखा जा रहा है कि लोग अब महामारी को लेकर गंभीर नहीं हैं। गहलोत ने कहा कि विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना नहीं जाएगा, इसलिए सावधान रहना बहुत जरूरी है।

 

महाराष्‍ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। फडणवीस इससे पहले अक्टूबर 2020 में संक्रमित हुए थे। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव आई है। घर पर ही अलग रह रहा हूं। डाक्‍टर की सलाह के अनुसार दवाएं ले रहा हूं। हाल के दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं। मेरी सलाह है कि वे अपनी कोविड जांच करा लें और अपना ख्याल रखें।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर में 4,270 नए मामले मिले हैं, जिनमें अकेले केरल से 1,544 और महाराष्ट्र से 1,357 मामले शामिल हैं। बढ़ते मामलों के चलते दैनिक संक्रमण दर भी 34 दिन बाद एक प्रतिशत से ज्यादा (1.03 प्रतिशत) हो गई है। इससे पहले दैनिक संक्रमण दर एक मई को 1.07 प्रतिशत थी।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक देश में साप्ताहिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत है। इस दौरान 15 मौतें हुई हैं, जिसमें से 13 मौतें अकेले केरल से हैं। सक्रिय मामलों में भी 1,636 की वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 24,052 हो गई है जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर 98.73 प्रतिशत और मृत्युदर 1.22 प्रतिशत पर बरकरार है। अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 194.01 करोड़ डोज भी लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *