उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में नईम नाम के युवक ने सिपाही रोहित चौधरी बनकर एक युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसके साथ शादी कर ली। शादी के बाद ही उसने युवती को अपने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में नईम नाम के युवक ने सिपाही रोहित चौधरी बनकर एक युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसके साथ शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद ही उसने युवती को अपने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। यही नहीं पुलिस विभाग में प्रमोशन के नाम पर युवती के घर वालों से एक लाख रुपये भी ऐंठ लिया और उसके बाद से फिर घर नहीं लौटा। युवती ने धर्म छुपाकर की गई शादी और रुपये हड़पने की शिकायत पुलिस से की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर युवती ने एसपी से शिकायत की है।
गजरौला निवासी युवती का आरोप है कि दो साल पहले उसके मोबाइल पर एक नम्बर से काल आई थी। युवक ने अपना नाम रोहित चौधरी निवासी इज्जतनगर जनपद बरेली बताया था। उसने युवती को बताया था कि वह सिपाही है तथा अमरोहा क्राइम ब्रांच में तैनात है। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम सम्बंध बन गए। आरोपित युवती के घर आने लगा। आरोप है कि दोनों ने युवती के घर ही फेरे लेकर विवाह भी संपन्न कर लिया। जिसमेंं युवती के स्वजन भी शामिल हुए थे।
इसी दौरान युवक अपने एक साथी के साथ घर आने लगा तथा उसके साथ भी शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव बनाने लगा। युवती ने विरोध किया तो आरोपित ने घर आना कम कर दिया। आरोपित ने अप्रैल में युवती से कहा कि उसका दारोगा पद पर प्रमोशन होना है, जिसमेंं दो लाख रुपये की रिश्वत जाएगी। पति के कहने पर युवती ने उसे एक लाख रुपये दे दिए। पैसे ले जाने के बाद वह फिर नहीं लौटा। उसके दोनों मोबाइल नम्बर बन्द मिले।
शक होने पर युवती ने पड़ताल की तो हकीकत सामने आई। युवक का नाम रोहित नहीं बल्कि नईम निवासी गांव अम्बरपुर थाना रजबपुर निकला। उसने धर्म छुपा कर दूसरे धर्म की युवती को प्रेमजाल में फंसा कर शादी की थी। आरोप है कि पीड़िता ने गजरौला थाने में तहरीर दी थी। परंतु पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को पीड़िता ने एसपी दफ्तर में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई कराने की मांग की है।