अमेरिकी गठबंधनों को पुनर्जीवित करने की पहल का हिस्सा है I2U2, नए क्वाड के रूप में देखा जा रहा है ये समूह

चार देशों का यह आनलाइन शिखर सम्मेलन 13-16 जुलाई तक बाइडन की पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आयोजित होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के अलावा इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट व यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान भी शामिल होंगे।

 

वाशिंगटन, प्रेट्र। राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन दुनियाभर में अमेरिकी गठबंधनों को पुनर्जीवित व सक्रिय करने में जुट गया है। इसी के तहत भारत, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) व अमेरिका का नया समूह आइ2यू2 अगले महीने अपना पहला आनलाइन शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। इस समूह को ‘नए क्वाड’ के रूप में देखा जा रहा है। ‘क्वाड’ भारत, अमेरिका, जापान व आस्ट्रेलिया का प्रभावशाली समूह है।

व्हाइट हाउस ने बताया कि चार देशों का यह आनलाइन शिखर सम्मेलन 13-16 जुलाई तक बाइडन की पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आयोजित होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के अलावा इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट व यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान भी शामिल होंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समूह में शामिल प्रत्येक देश प्रौद्योगिकी का केंद्र है। उन्होंने कहा, ‘भारत में विशाल उपभोक्ता बाजार है। वह उच्च तकनीक व अत्यधिक मांग वाले सामान का बड़ा उत्पादक भी है। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां ये देश एक साथ काम कर सकते हैं.. शुरू से ही हमारा दृष्टिकोण दुनियाभर में गठबंधन व साझेदारी की हमारी प्रणाली को पुनर्जीवित एवं सक्रिय करना रहा है। हम ऐसी साझेदारी भी विकसित करना चाहते हैं, जो पहले नहीं रही अथवा उनका पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ।’

 

प्राइस ने कहा, ‘जैव प्रौद्योगिकी भी अहम क्षेत्र है। जहां तक इजरायल व यूएई के संबंधों की बात है, तो इनके बीच व्यापार व आर्थिक संबंधों को गहरा करना हमारे हित में है। दोनों देशों ने हाल के वर्षो में आर्थिक समेत अन्य क्षेत्रों में अपने संबंधों को गहरा किया है।’ उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान बाइडन इजरायल, वेस्ट बैंक व सऊदी अरब जाएंगे और क्षेत्र व उसके बाहर कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे। यात्रा का पहला पड़ाव इजरायल होगा। बाइडन बतौर राष्ट्रपति पहली बार इजरायल जाएंगे। यह यात्रा महत्वपूर्ण समय में वैश्विक स्तर पर संबंध बनाए रखने के बाइडन के दृष्टिकोण का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *